हल्द्वानी महर्षि स्कूल की वैष्णवी ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में साबित की प्रतिभा

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। आज सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ। उत्तराखंड में 10वीं का पास प्रतिशत 92.99% रहा, जबकि देहरादून रीजन में यह 91.60% रहा।

देहरादून देशभर में 10वीं बोर्ड में 14वें स्थान पर रहा। वहीं 12वीं कक्षा में उत्तराखंड का पासिंग परसेंटेज 86.15% और देहरादून रीजन का 83.45% दर्ज किया गया, जिससे देहरादून को 13वां स्थान प्राप्त हुआ।

Ad

बात अगर हल्द्वानी की करें तो महर्षि विद्या मंदिर की होनहार छात्रा वैष्णवी पलड़िया ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में अपनी प्रतिभा को साबित किया है। बहुआयामी प्रतिभा की धनी वैष्णवी ने 89.6% अंक हासिल कर परिवार और गुरुजनों को गर्व का एहसास कराया है।

वैष्णवी के पिता गिरीश चंद्र पलड़िया पेशे से नाद योग और आयुर्वेदिक सलाहकार हैं जबकि मां रीता पलड़िया बुटीक का संचालन करती हैं। पलड़िया परिवार रानीबाग स्थित सदगुरु देव ब्रह्मानंद परमहंस महाराज जी के अटूट भक्तों में से एक है।

वैष्णवी के पिता गिरीश चंद्र पलड़िया ने बताया कि वैष्णवी बचपन से ही होनहार रही है। जब भी कोई लक्ष्य बनाती है तो उसे पूरा करके ही दम लेती है।

बेटी की सफलता पर पिता गिरीश चंद्र पलड़िया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्यारी बेटी वैष्णवी को 89.6% अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। आपने अपनी मेहनत से सफलता प्राप्त की है। भविष्य में भी आप इसे हमेशा कायम रखें। विद्यालय महर्षि विद्या मंदिर के सभी शिक्षकों को भी बधाई। आपके अथक परिश्रम से बच्चे अपने पथ पर आगे बढ़ रहे हैं।

इधर, वैष्णवी की सफलता पर परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। परिवार में हर कोई खुश है।

प्रेस 15 न्यूज की पूरी टीम की ओर से होनहार वैष्णवी को उज्जवल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं…

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें