नैनीताल की शांत वादियां हुई अशांत, 12 साल की मासूम के साथ हैवानियत

Ad
खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। (कमल जगाती) सरोवरनगरी नैनीताल की शांत वादियां उस वक्त अशांत हो गई जब एक 12 वर्षीय मासूम बेटी पर मुस्लिम बुजुर्ग ठेकदार की बुरी नजर पड़ी। दुष्कर्म के आरोपों के बाद हिंदूवादी संगठनों ने नैनीताल में जमकर हंगामा किया। तोड़फोड़ हुई और किसी तरह पुलिस ने मामले को शांत किया। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

नैनीताल में मल्लीताल के कंपाउंड में रहने वाली दो नाबालिग बहनों में से 12 वर्षीय छोटी बहन ने अपनी माँ के साथ कोतवाली पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज की।

इस दौरान कोतवाली में लगातार हिंदूवादी संगठन के लोगों के साथ तमाशबीनों की भीड़ जुटते गई। इस दौरान, मामले की गंभीरता को देखते हुए लगभग सवा दस बजे बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी घटनास्थल पहुंच गई।

आक्रोशित युवकों के दल ने मल्लीताल के बड़ा बाजार में जुलूस निकालकर नारेबाजी की और लोगों का समर्थन जुटाया। एसपी जगदीश चंद्र रात 10 बजे कोतवाली पहुंचे। गुस्साए लोगों ने गाड़ीपड़ाव क्षेत्र में कुछ दुकानों में तोड़फोड़ भी की।

जानकारी के अनुसार, नैनीताल में रहने वाली दो बहनें मल्लीताल के एक निजी स्कूल में सातवीं और नौवीं कक्षा में पढ़ती थी। उन किशोरियों की माँ किसी के साथ भाग गई।

आरोप है कि इसके बाद इन दो बच्चियों में से छोटी बहन को प्रलोभन देकर वृद्ध ठेकेदार ने बरगलाया और उसके साथ दुराचार किया। ठेकेदारी करने वाले वृद्ध उस्मान पर नाबालिग किशोरी के साथ दुराचार करने का आरोप लगा है।

किशोरी अपनी माँ और समाजसेवी अधिवक्ता के साथ कोतवाली पहुंची। पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल के लिए बीडी पाण्डे अस्पताल भेजा। इस पर भी गुस्साए लोगों ने हंगामा किया। कहा कि आरोपी का बेटा यहां डॉक्टर है। ऐसे में क्या जांच प्रभावित होने के आसार हैं। करीब 12 बजे तक पुलिस ने लाठी भांजकर और शांति की अपील कर मामला शांत किया।

हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। प्रशासन की तरफ से ए.डी.एम.फिंचाराम चौहान, जॉइंट मैजिस्ट्रेट आई.ए.एस.वरुणा अग्रवाल और नायाब तहसीलदार अस्पताल के बाद लगभग 12 बजे कोतवाली पहुंचे।

ऐसे में गुरुवार को भी नैनीताल में माहौल अशांत रहने के आसार बने हुए हैं। साफ तौर पर जिसका असर यहां पर्यटन पर भी पड़ेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
2
Ad Ad Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें