Good News: हल्द्वानी में कॉमर्स स्ट्रीम के विद्यार्थियों के हक में “कॉमर्स भैय्या” की इंट्री, इंस्टाग्राम में इनके गजब फैन 

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में, ऐसे गुरु को प्रणाम करता हूं, जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर, ऐसे शिक्षक को दिल से सलाम करता हूं… ये पंक्तियां आज उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश भर के लाखों युवाओं की भावनाएं हैं जिनके करियर में “कॉमर्स भैय्या” यानि हर्षित चौहान का बड़ा योगदान है।

अब तक इंस्टाग्राम में कॉमर्स स्ट्रीम के विद्यार्थियों की हर मुश्किल को अपने खास अंदाज से सुलझाने वाले “कॉमर्स भैय्या” यानि हर्षित चौहान अब हल्द्वानी में कोचिंग के माध्यम से सेवाएं देने जा रहे हैं।

आने वाली अक्षय तृतीया से हल्द्वानी के छड़ायल चौराहे के पास “कॉमर्स भैय्या” और उनकी पूरी टीम कॉमर्स स्ट्रीम से जुड़े विद्यार्थियों की मदद के लिए उपलब्ध रहेगी।

बताते चलें कि “कॉमर्स भैय्या” इंस्टाग्राम अकाउंट commerce.bhaiya के जरिए 50 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स यानि कॉमर्स स्ट्रीम के 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के बेसिक्स क्लियर हो रहे हैं।

इसके साथ ही “कॉमर्स भैय्या” के माध्यम से कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स सीए फाउंडेशन, सीएस फाउंडेशन, आईपी मेट और सीयूईटी एग्जाम के जरिए साल दर साल एग्जाम क्रैक कर डीयू, बीएचयू, एएमयू, आईपीयू जैसी नामी यूनिवर्सिटीज में दाखिला लेकर अपना भविष्य संवार रहे हैं।

सबसे अच्छी बात यह है कि “कॉमर्स भैय्या” यानि हर्षित चौहान विद्यार्थियों को हैंड रिटन टॉपर स्टडी मैटीरियल भी प्रोवाइड कराते हैं।

आज के गलाकाट प्रतियोगी दौर में “कॉमर्स भैय्या” हर्षित चौहान युवाओं के करियर को सही राह दिखाने और मनोवैज्ञानिक पहलुओं को ध्यान में रहते हुए उन्हें काउंसलिंग की हेल्प भी निःशुल्क देते हैं।

ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग में 10 साल से अधिक के अनुभव और एमकॉम और बीएड शिक्षा प्राप्त और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज की ओर से कई पुरस्कारों से सम्मानित “कॉमर्स भैय्या” हर्षित चौहान बताते हैं कि आज इंजीनियरिंग और मेडिकल की कोचिंग की भरमार है लेकिन कॉमर्स जैसे महत्वपूर्ण विषय को लेकर विशेषज्ञ कोचिंग का अभाव नजर आता है। ऐसे में कॉमर्स में बेहतर करने की दक्षता रखने वाले कई होनहारों के सपने असमय ही दम तोड़ देते हैं।

यही वजह है कि उन्होंने कोविड के दौरान कॉमर्स स्ट्रीम के बच्चों की मुश्किल को आसान बनाने के उद्देश्य से “कॉमर्स भैय्या” कोचिंग की शुरुआत इंस्टाग्राम से की।

धीरे धीरे कॉमर्स स्टूडेंट्स का यह परिवार बढ़ता गया। आज हल्द्वानी में कुमाऊं भर के कॉमर्स स्टूडेंट्स की सहूलियत को देखते हुए “कॉमर्स भैय्या” कोचिंग की शुरुआत की जा रही है। यहां बेहद रीजनेबल फीस में विद्यार्थियों के कॉमर्स के बेसिक्स के साथ साथ करियर बनाने की राह भी आसान बनेगी।

“कॉमर्स भैय्या” हर्षित चौहान बताते हैं कि उनकी कोचिंग व्यावसायिक मकसद से कम बल्कि युवाओं के सुनहरे भविष्य को गढ़ने के उद्देश्य से शुरू हो रही है जहां एक बैच सिर्फ 20 विद्यार्थी ही पढ़ेंगे।

ऐसे में कॉमर्स स्ट्रीम में बेहतर करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के साथ साथ अभिभावकों से अपील है कि एक बार हल्द्वानी के छड़ायल चौराहा स्थित कॉमर्स भैय्या कोचिंग पहुंचकर एक्सपीरियंस जरूर लें।

What’s your Reaction?
+1
6
+1
5
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें