दुखद: साड़ी पहनी किया 16 श्रृंगार…फिर दुनिया से दूर चला गया LBS अकादमी मसूरी का 22 साल का अनुकूल

खबर शेयर करें -

देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। ये पहाड़ की युवा पीढ़ी को क्या हो रहा है? क्यों युवा खुद के प्रति क्रूर बन रहे हैं? आखिर क्यों उनके मनोभावों को परिवार और उनके जानने वाले पढ़ नहीं पा रहे हैं? 22 साल का अनुकूल अपने पीछे कई सवाल छोड़ गया है। लेकिन इन सवालों के जवाब तलाशना आज हर मां बाप को जरूरी है।

मसूरी में स्थित देश के प्रतिष्ठित संस्थान लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के कर्मचारी ने सरकारी आवास में जान दे दी। मृतक की शिनाख्त 22 साल के अनुकूल रावत पुत्र विपेंद्र सिंह रावत निवासी गांव उफल्डा, श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई।

इस दौरान युवक महिला की वेशभूषा में मिला। युवक ने साड़ी पहनी थी। लिपिस्टिक भी लगाई थी और गले में हार भी पहना था। अनुकूल रावत एलबीएस अकादमी मसूरी में एमटीएस विभाग में कार्यरत था और सरकारी आवास में अकेले रहता था।

जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले भी युवक ने महिला का रूप बनाकर व्हाट्सएप डीपी भी लगाई थी। पुलिस ने परिजन को सूचना दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अब पुलिस युवक की मौत के कारणों की जांच में जुटी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
4
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें