

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। कलाकार अपनी कला से दुनिया भर के लोगों के दिलों में जगह बनाता है। लोग उसके काम की जमकर तारीफ भी करते हैं और उसकी सफलता पर उसके साथ खड़े होकर तस्वीर/सेल्फी खींचना भी नहीं भूलते। यह आज के समाज का एक साधारण सी सच्चाई है।
लेकिन जब बात असल मदद की आती है तो कलाकार की झोली में सिवाय कोरे आश्वासनों के कुछ नहीं आता।

वहीं, हमारे समाज में ऐसे बहुत कम ही सही लोग और संस्थाएं भी हैं जो समाजसेवा के मायनों को स्थापित करने में निस्वार्थ भाव से जुटे हैं। ये लोग कलाकार की प्रतिभा का न केवल सम्मान करते हैं बल्कि उनकी मदद को आगे भी आते हैं।
हल्द्वानी में पुष्पा मेमोरियल फाउंडेशन के गुंजन तिवारी ने भी आज कुछ ऐसा ही किया। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात” कार्यक्रम के माध्यम से देश दुनिया में छाए हल्द्वानी निवासी सुप्रसिद्ध बगेट कलाकार जीवन जोशी की मदद को पुष्पा मेमोरियल फाउंडेशन ने हाथ बढ़ाए हैं।
संस्था के प्रमुख गुंजन तिवारी ने कठघरिया स्थित जीवन जोशी के कार्यस्थल पहुंचकर उन्हें उनकी कला को निखारने के लिए छोटे छोटे औजारों का वो सेट दिया जिससे देखकर एक पल को जीवन जोशी भी भावुक हो गए।
अपने मन की बात पुष्पा मेमोरियल फाउंडेशन के गुंजन तिवारी से साझा करते हुए जीवन जोशी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम में उनका उल्लेख होने के बाद उनसे हर रोज कई लोग मिलने आ रहे थे और सहायता का आश्वासन भी दे रहे थे। लेकिन वास्तविकता में अब तक मदद पुष्पा मेमोरियल फाउंडेशन ने ही की है।
पुष्पा मेमोरियल फाउंडेशन के गुंजन तिवारी ने बताया कि इस तरह के छोटे-छोटे औजारों को बाहर से मंगाने में कुछ समय लग गया। आज जैसे ही औजार हल्द्वानी पहुंचे तो वो तुरंत जीवन जोशी को इन्हें भेंट करने पहुंचे। ताकि वे इनका उपयोग कर अपनी इच्छा के अनुरुप छोटी-छोटी कलाकृतियों का निर्माण कर सकें। इस मौके पर उन्होंने काष्ठ कलाकार जीवन जोशी को भविष्य में भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रेस 15 न्यूज की तरफ से पुष्पा मेमोरियल फाउंडेशन और संस्था के प्रमुख गुंजन तिवारी और उनकी पूरी टीम को इस नेक कार्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं…
