
नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल की मॉल रोड में घूम रहे पर्यटक पर चाकू से वार किया गया। 29 वर्षीय पर्यटक का बीडी पाण्डे अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी फरार हैं।
नैनीताल की मॉल रोड में मल्लीताल के ग्रेंड होटल क्षेत्र में अपने दोस्तों के साथ घूम रहे पर्यटक पर चार अज्ञात लोगों ने किसी नुकीले हत्यार से वार कर दिया।

पर्यटक को घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।
इलाज के दौरान यूपी से आए पर्यटक ने बताया कि वो शाम के वक्त मॉलरोड में टहल रहे थे। अचानक निचली मॉल रोड से जा रहे कुछ युवाओं को किसी ने ऊपर की रोड से गाली दे दी। युवा गुस्से में ऊपर की सड़क पर आ गए, लेकिन तब तक गाली देने वाला फरार हो गया।
युवकों ने घायल 29 वर्षीय कौशलेंद्र श्रीवास्तव पर शक करते हुए उसपर हमला बोल दिया। युवाओं ने यूपी में श्रावस्ती के रहने वाले कौशलेंद्र पर किसी नुकीले हत्यार से वार किया, जिससे उसकी गर्दन पर गहरा घाव आया है। कौशलेंद्र अभी बेरोजगार बताए गए हैं और अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आए थे। पुलिस धोखे से हुए इस हमले के आरोपियों की खोजबीन कर रही है।
(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)

