जारी हुआ CBSE का रिजल्ट, इधर आने लगे हल्द्वानी के Commerce Bhaiya को बधाई संदेश, ये है वजह

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बीते रोज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। देशभर के होनहारों को उनकी मेहनत का फल मिला। बात अगर कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी की करें तो यहां भी 10वीं और 12वीं में छात्र छात्राओं ने परचम लहराया है। इस बीच हल्द्वानी के कॉमर्स भैय्या को देशभर से 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की ओर से बधाई संदेशों का तांता लग गया है।

दरअसल लंबे समय से “कॉमर्स भैय्या” हर्षित चौहान इंस्टाग्राम अकाउंट commerce.bhaiya के जरिए 50 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स के जरिए कॉमर्स स्ट्रीम के 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के बेसिक्स क्लियर कर रहे हैं।

Ad

ऐसे में इंस्टाग्राम में उनके टिप्स से सफलता पाए 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं ने उन्हें अपनी सफलता का श्रेय देने में देर नहीं लगाई।

पलवल, हरियाणा निवासी प्लाक्शा चौधरी (92.6%), गुवाहाटी, असम निवासी अमन कुमार साहनी (87.8%), छत्तीसगढ़ निवासी पीहू गुप्ता (95%), सिरसा, हरियाणा निवासी प्राची (94%), इंदौर, मध्यप्रदेश निवासी मृदुल चौहान (86%), हल्द्वानी निवासी आयुष (92%), अवनी पंत (82) समेत सैकड़ों विद्यार्थियों ने इंस्टाग्राम में कॉमर्स भैय्या से अपनी मार्कशीट साझा करते हुए उनका आभार जताया है।

सफल विद्यार्थियों के बधाई संदेशों में जो बात सबसे कॉमन है वो ये कि सभी ने कॉमर्स भैय्या यानि हर्षित चौहान के विषय अनुभव और समझाने के तरीके को खूब पसंद किया है। सभी ने कहा है कि कॉमर्स की जो बारीकियां उन्होंने कॉमर्स भैय्या से सीखी, उसने उनकी बुनियाद को मजबूत किया।

बताते चलें कि हर्षित चौहान के “कॉमर्स भैय्या” इंस्टाग्राम पेज और हल्द्वानी के छडायल चौराहा स्थित कोचिंग सेंटर के माध्यम से कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स सीए फाउंडेशन, सीएस फाउंडेशन, आईपी मेट और सीयूईटी एग्जाम भी साल दर साल क्रैक कर डीयू, बीएचयू, एएमयू, आईपीयू जैसी नामी यूनिवर्सिटीज में दाखिला लेकर अपना भविष्य संवार रहे हैं।

अच्छी बात यह है कि “कॉमर्स भैय्या” हर्षित चौहान विद्यार्थियों को हैंड रिटन स्टडी मैटीरियल भी उपलब्ध कराते हैं।

आज के प्रतियोगी दौर में  “कॉमर्स भैय्या” हर्षित चौहान युवाओं के करियर को सही राह दिखाने और मनोवैज्ञानिक पहलुओं को ध्यान में रहते हुए उन्हें काउंसलिंग की हेल्प भी निःशुल्क दे रहे हैं। यही वजह है कि हल्द्वानी के साथ साथ देश भर के कॉमर्स स्ट्रीम के विद्यार्थी उनके साथ जुड़ रहे हैं।

ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग में 10 साल से अधिक के अनुभव और एमकॉम और बीएड शिक्षा प्राप्त और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज की ओर से कई पुरस्कारों से सम्मानित “कॉमर्स भैय्या” हर्षित चौहान बताते हैं कि जब आपका पढ़ाया कोई बच्चा सफलता हासिल करता है तो इससे बड़ा खुशी का पल कोई नहीं होता। बच्चों की यह सफलता की उनकी सबसे बड़ी दौलत है। उन्होंने सभी सफल बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें