(बड़ी खबर) नैनीताल: फर्जी आधार बनाकर बसगांव बेचने वाले दलाल 13 मई को होंगे बेनकाब 

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। आखिरकार लंबे अंतराल के बाद वो दिन तय हो ही गया जब कुमाऊं में जमीन फर्जीवाड़े में शामिल भू माफियाओं और दलालों के गुनाह का हिसाब होगा।

“प्रेस 15 न्यूज” संवाददाता को कुमाऊं आयुक्त और माननीय मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने बताया कि लैंड फ्रॉड कमेटी की बैठक के लिए 13 मई 2025 का दिन निर्धारित किया गया है। बैठक में बसगांव ग्राम पंचायत के जमीन फर्जीवाड़े के साथ साथ करीब 50 फर्जीवाड़े के मामलों की सुनवाई होगी।

ऐसे में अब तक खुले में घूम रहे भू माफियाओं और दलालों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज होगा और फिर उनका ठिकाना जेल बनेगा।

बताते चलें कि स्वर्ग सिधार गए लोगों का फर्जी आधार कार्ड बनाकर बसगांव की जमीन हड़पने वाले मामले ने रामगढ़ ब्लॉक में सबको चौंकाया था।

हल्द्वानी – अल्मोड़ा हाईवे पर सुयालबाड़ी से करीब नौ किलोमीटर दूरी पर स्थित रामगढ़ ब्लॉक में स्थित है बसगांव। इस गांव में करीब नौ महीने पहले सामने आए जमीन फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद से आज दिन तक आरोपी बेख़ौफ घूम रहे हैं।

यह भी पढ़ें : (नैनीताल) बसगांव जमीन फर्जीवाड़ा : आरोपियों की गर्दन फंसी तो अब आजमाया ये पैंतरा, आयुक्त बोले – बचेंगे फिर भी नहीं

फिलहाल, इस मामले में आरोपी छीमी गांव निवासी और सुयालबाड़ी में मिठाई की दुकान चलाने वाले मोहन सिंह छिम्वाल ने फर्जी आधार कार्ड के जरिए खरीदी जमीन की रजिस्ट्री कैंसिल कराने के लिए माननीय न्यायालय में आवेदन कर मामले से बच निकलने का रास्ता खोजा है।

इस बीच फर्जीवाड़े में शामिल आरोपियों के खिलाफ आयुक्त दीपक रावत के आदेश के बाद सब रजिस्ट्रार नैनीताल की ओर से भवाली थाने में तहरीर सौंपी गई है।

बीते साल अक्टूबर में कुमाऊं आयुक्त और माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव दीपक रावत की जनसुनवाई में बसगांव की 13 नाली 07 मुट्ठी जमीन के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था।

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े अधिकारी के कैंप कार्यालय में मिलेगा न्याय, बस ये आदत घर छोड़कर आएं

पता चला था कि गांव के लोगों ने जिन मुरलीधर जोशी और जयकिशन जोशी को पिछले 70 सालों में कभी नहीं देखा, उनसे बसगांव से सटे छीमी गांव निवासी और सुयालबाड़ी में मिठाई की दुकान चलाने वाले मोहन सिंह छिम्वाल ने करीब 13 नाली 07 मुट्ठी जमीन खरीद ली। स्वर्ग सिधार चुके लोगों का फर्जी आधार कार्ड बना दिए। और प्रधान की मुहर का भी इस्तेमाल हुआ।

छीमी गांव निवासी मोहन सिंह छिम्वाल और उसके साथी कमोली पंपिंग पेयजल योजना से जुड़े हरीश पांडे और मूलरूप से कुलगाढ़ और वर्तमान में चकलुवा, कालाढूंगी निवासी भगवत भंडारी ने स्वर्ग सिधार चुके लोगों के फर्जी आधार कार्ड बनवा दिए थे। और बसगांव की कई नाली जमीन को ठिकाने लगाने की तैयारी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : नैनीताल: बसगांव ग्राम प्रधान ने भू माफिया के खिलाफ लड़ाई लड़ने से किया इनकार, गांव बचाने को आगे आए जागरूक युवा

इतना ही नहीं फर्जी आधार कार्ड से जमीन ठिकाने लगाने के मामले के सामने आने के बाद बसगांव समेत आसपास के गांवों में जमीन फर्जीवाड़े के कई दूसरे चौंकाने वाले मामले भी सामने आ चुके हैं। लेकिन सब ठंडे बस्ते में हैं।

बताते चलें कि बसगांव जमीन फर्जीवाड़े की जानकारी गांव के एक युवक को अखबार में छपे विज्ञापन से लगी थी जिसके बाद गांव के व्हाट्सएप ग्रुप में जब यह विज्ञापन फॉरवर्ड हुआ तो हड़कंप मचा था। गांव के लोगों को इस जमीन फर्जीवाड़े में ग्राम प्रधान पति मोहन चंद्र जोशी और पटवारी की भूमिका भी संदिग्ध मिली।

गांव के लोग बताते हैं कि ग्राम प्रधान के दो कार्यकाल में दौरान बसगांव में बाहरियों ने जमकर जमीन की खरीद फरोख्त की है। यानी जिस ग्राम प्रधान पर गांव की जमीनों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी थी, उसने ही गांव और गांव वालों के साथ धोखा किया।

बसगांव में बीते 10 सालों में ग्राम प्रधान ने गांव की जमीनों को बिकवाने में इतना इंटरेस्ट क्यों दिखाया, यह भी किसी से नहीं छुपा है। लेकिन जब से इस मामले में गर्दन फंसी तब से ग्राम प्रधान पति मोहन चंद्र जोशी यही कह रहे हैं कि उनका इस फर्जीवाड़े से कोई लेना देना नहीं है। इतना ही नहीं इस फर्जीवाड़े को उन्होंने ही गांव वालों के सामने खोला है।

हालाकि पिछले नौ महीने से मामले में कोई कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में निराशा भी है। गांव के बुजुर्ग कह रहे हैं कि सभी कमीशन खाने वाले ईमानदार बनकर घूम रहे हैं। अगर इस मामले में शामिल सभी आरोपी बेनकाब होते हैं तो यह देवभूमि पर बड़ा अहसान होगा।

सच्चाई ये भी है कि बीते कुछ सालों में बसगांव समेत आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में जमीन के दलाल पनप गए हैं। जो शॉर्टकट में अमीर बनने के लिए पुरखों की भूमि को भी बेचने से नहीं चूक रहे हैं। और कमीशन की कमाई से हल्द्वानी में प्लॉट खरीद रहे हैं।

पिछले नौ महीने से खुली हवा में घूम रहे बसगांव बेचकर अमीर बनने का ख्वाब देखने वाले एक एक आरोपी के भ्रष्टाचार का हिसाब अब आने वाली 13 मई को होने वाला है। लैंड फ्रॉड कमेटी की बैठक में आयुक्त दीपक रावत के साथ- साथ आईजी कुमाऊं रिधिम अग्रवाल, समेत रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

What’s your Reaction?
+1
3
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें