

नई दिल्ली, हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। राष्ट्रीय मास्टर्स फुटबॉल प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड की आयु वर्ग 40+, 50+ और 60+ की टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में तीनों टीमों को कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
दिल्ली में 30 से 70 वर्ष उम्र के मास्टर्स खिलाड़ियों की प्रतियोगिताएं रखी गई। अप्रैल की 11, 12 और 13 तारीख को हुई प्रतियोगिताओं के उद्घाटन के बाद शुक्रवार खेले गए मैच में उत्तराखंड 50+ का पहला मैच दिल्ली एन.सी.आर.दिल्ली से हुआ जिसमें उत्तराखंड ने 2-0 से जीत दर्ज की।
उत्तराखंड 40+ का मैच फैलकन एफ.सी.दिल्ली से हुआ जिसमें उत्तराखंड ने 1-0 से जीत दर्ज की। शनिवार सवेरे हुए मैच में उत्तराखंड 50+ ने एक संघर्षपूर्ण मैच में दिल्ली वेट्रेन्स को हराया।
इसके अलावा 40+ की टीम को दिल्ली की स्ट्रांग टीम मिली जिसमें उन्होंने 1-0 से जीत दर्ज की। दूसरी तरफ 60+ की टीम भी अपने मैच जीतते हुए फाइनल में प्रवेश कर गई।
दिल्ली के अक्षर धाम मंदिर से लगे कॉमन वैल्थ गेम्स काम्प्लेक्स (सी.डब्ल्यू.जी.) में हुई प्रतियोगिता में टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, शूटिंग आदि खेल हुए।
खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस खेल कॉम्लेक्स में 2010 के चर्चित 19वें कॉमन वेल्थ गेम्स हुए थे। यहां महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, केरल, एन.सी.आर., छत्तीसगढ़, हिमांचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पुड्डुचेरी, असम, उड़ीसा, वेस्ट बंगाल, गोआ व अन्य समेत दिल्ली की टीमों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के उद्घाटन मौके पर दिल्ली भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा रहे, जबकि विशिष्ठ अतिथि दिल्ली के उत्तराखंडी मूल के विधायक रवि नेगी रहे। फाइनल मुकाबले में टीम 40+ दिल्ली एन.सी.आर.से 2 गोलों से हारी।
50+ की टीम दिल्ली से 3 गोलों से हारी जबकि 60+ को गोआ ने एक गोल से हराया। खेल देखने के लिए विशेष रूप आए 1969 में भारतीय फुटबाल टीम के उप कप्तान रंजीत थापा, बरुवा अकादमी के स्वामी अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी और कोच अनादि बरुवा, अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी और कोच तरुण राय, अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी अजीज कुरैशी, राष्ट्रीय फुटबाल कोच पुष्पेंद्र कुंडू समेत दिल्ली की फुटबॉल से जुड़ी कई हस्तियां मौजूद रहीं।
उत्तराखंड टीम में डॉ. वीरेंद्र रावत, शरद अग्रवाल, गोविंद दसौनी, पारस साह, देवेंद्र बिष्ट, कमल जगाती, यादवेन्द्र चौहान, बी.एम.नौटियाल, प्रेम पंवार, वीरेन्द्र सिंह चौहान, लक्ष्मण सिंह पाल, सत्य प्रकाश जोशी, संजय दत्त, विमल सिंह रावत, गौरव शर्मा, मानवेन्द्र सिंह रावत, द्रोणा छेत्री, आनंद गुसाई, वीरेन्द्र सिंह, पी.एस.खंतवाल, वीरेन्द्र रतूड़ी, अमर कोहली, अश्वनी कुमार, रमेश राणा, मनोज नेगी, प्रदीप शर्मा, मुकेश नेगी ने प्रतिभाग किया।



