अब रोडवेज बस का नहीं करना पड़ेगा इंतजार, हल्द्वानी-रानीखेत समेत 13 सड़कों पर दौड़ेंगी निजी बसें

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड की 13 सड़कों पर भले ही रोडवेज बस सेवा को लाइफ लाइन कहा जाता हो लेकिन ये भी एक सच है कि यात्री सुविधा के प्रति रोडवेज प्रबंधन की अनदेखी और उदासीनता के चलते पहाड़ से मैदान तक के लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ती है।

इन 13 रूटों पर रोडवेज की नाम मात्र के बसें संचालित हो रही हैं। किसी किसी रूट पर तो एक भी बस संचालित नहीं हो रही है। ऐसे में खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है।

लेकिन अब माननीय हाईकोर्ट ने यात्रियों की इस पीढ़ा का समाधान कर दिया है। रोडवेज बस सेवा के 13 मार्गों पर अब निजी यातायात वाहन भी चल सकेंगे। जिसके बाद लोगों को आवागमन में सुविधा के साथ ही तय किराए में सफर का लाभ मिल सकेगा।

हाईकोर्ट ने उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की याचिका खारिज कर दी है। जिसके बाद अब परिवहन विभाग इन मार्गों पर निजी सवारी वाहनों को परमिट जारी करेगा।

परिवहन विभाग ने 13 मार्गों पर रोडवेज बसों के कम या नगण्य फेरे देखते हुए यात्रियों की सुविधा को आधार बनाया था लेकिन निजी वाहनों के संचालन का रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने आपत्ति जताई थी। कहा था कि इससे परिवहन निगम की कमाई घट जाएगी।

हालांकि बाद में शासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी थी। मार्च में रोडवेज यूनियन विरोध में हाईकोर्ट चली गई। हाईकोर्ट अधिसूचना पर स्टे लगा दिया था। अब हाईकोर्ट ने याचिका को ये कहते हुए खारिज कर दिया है कि परिवहन विभाग पहले ही आपत्ति का निराकरण कर चुका है। मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी एवं न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई।

इन मार्गों पर दौड़ेंगी निजी बसें

मार्ग का नाम- अधिसूचित फेरे

हल्द्वानी-रानीखेत मार्ग – 79 फेरे

रानीबाग-भीमताल- नौकुचियाताल मार्ग – बिना प्रतिबंध अनुमति

हल्द्वानी-सितारगंज-खटीमा-टनकपुर मार्ग – दो फेरे

टनकपुर-पिथौरागढ़-धारचूला मार्ग – बिना प्रतिबंध अनुमति

हरिद्वार-लक्सर मार्ग – 30 फेरे

झबरेड़ा-मंगलौर मार्ग – 20 फेरे

मंगलौर-लखनौता मार्ग – 20 फेरे

रानीखेत-अल्मोड़ा मार्ग – बिना प्रतिबंध अनुमति

हरिद्वार-ऋषिकेश-लक्ष्मणझूला मार्ग – 15 फेरे

देहरादून-मसूरी मार्ग – 15 फेरे

देहरादून-ऋषिकेश-नरेंद्रनगर मार्ग – 15 फेरे

सहारनपुर-भगवानपुर-चुड़ियाला मार्ग – उत्तरा

खंड में पड़ने वाले पूरे मार्ग पर 30 फेरे

मुरादाबाद-रामपुर-किच्छा-हल्द्वानी मार्ग – जिला मुख्यालय तक सीधी सेवा व सिडकुल रुद्रपुर के चारों ओर सेवा

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें