हल्द्वानी: आपके घर की बाउंड्री वॉल में निशुल्क बेलदार फूल लगाएगा नगर निगम, आयुक्त दीपक रावत का है प्लान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। अगर आपका घर हल्द्वानी के नैनीताल रोड में है और आपकी चाहरदीवारी मुख्य हाईवे से लगी है तो आपके लिए अच्छी खबर है। आपकी घर की बाउंड्री वॉल को बेलदार फूल से सजाने का काम हल्द्वानी नगर निगम करेगा। और अच्छी बात यह है कि इसके लिए मकान मालिक को कोई शुल्क भी नहीं देना होगा।

लेकिन मकान मालिक को इस बात का ख्याल जरूर रखना होगा कि फूलों की हिफाजत होती रहे। यानी बेलदार फूल सदा सदा यूं ही बाउंड्री वॉल पर महकते रहें।

गुरूवार को आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने सड़क चौडीकरण के साथ ही उद्यान एवं कृषि विभाग द्वारा शहर के सौन्दर्यीकरण के लिए लगाये जा रहे बेलदार पौधों का निरीक्षण किया।

आयुक्त ने सरस मार्केट सड़क चौडीकरण के दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत को पोल शिफ्टिंग शीघ्र कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा पोल शिफ्टिंग शीघ्र हो जाने से लोनिवि सडक चौडीकरण के निर्माण का कार्य करेगा।

आयुक्त ने सरस मार्केट, नैनीताल बैंक, मिनी स्टेडियम नगर निगम कार्यालय, जल संस्थान, पेयजल निगम कार्यालय में लगाये जा रहे बेलदार पौधे का निरीक्षण किया।

आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि बेलदार पौधो से हल्द्वानी का सौन्दर्यीकरण होगा और शहर हराभरा रहेगा। उन्होंने नैनीताल रोड में रहने वाली आम जनता से अपील की है कि जिन निजी लोगों ने अपनी रोड की तरफ चाहरदीवारी में बेलदार फूल लगवाने हैं, वे नगर निगम कार्यालय को सूचित करें बेलदार फूल निशुल्क लगाये जायेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें