हल्द्वानी/ पिथौरागढ़, प्रेस 15 न्यूज। इन दिनों जनपद पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती रेली चल रही है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के युवा हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में हल्द्वानी समेत दूसरे शहरों में पिथौरागढ़ जाने के लिए युवाओं की बड़ी भीड़ उमड़ रही है। आलम यह है कि रोडवेज और केमू की बसें भी कम पड़ रही हैं। ऐसे में कई टैक्सी वालों की ओर से युवाओं की मजबूरी का फायदा उठाते हुए मनमाना किराया वसूलने की शिकायतें भी आ रही हैं।
देखें वीडियो : डीएम पिथौरागढ़ विनोद गिरी गोस्वामी👇👇👇https://youtube.com/shorts/Tct1nqeZPr0?si=1Tup3iQHcQDMwZqm
इस बीच डीएम पिथौरागढ़ ने भर्ती में शामिल हो रहे युवाओं को राहत वाली अपडेट दी है। डीएम विनोद गिरी गोस्वामी ने कहा है कि सेना द्वारा उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों के लिये 26 नवम्बर 2024 से 01 दिसम्बर 2024 तक दानापुर (बिहार) में भी भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के जो उम्मीदवार पिथौरागढ़ की भर्ती में किसी कारण से नही पहुंच पा रहे हैं वह निराश न हों।
ऐसे उम्मीदवार 26 नवम्बर 2024 से 01 दिसम्बर 2024 तक दानापुर (बिहार) में होने वाली भर्ती में भी हिस्सा ले सकते हैं।