अल्मोड़ा, प्रेस 15 न्यूज। लंबे समय बाद अल्मोड़ा से देहरादून के बीच शुरू हुई हेली सेवा अगले दिन शुक्रवार को ही लड़खड़ा गई। इस हेली सेवा में यात्री ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में हेली सेवा से जुड़े लोगों में निराशा है। गुरुवार 10 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ’देहरादून-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा’ का शुभारंभ किया था।
यह भी पढ़ें: Good News: देहरादून और अल्मोड़ा के बीच शुरू हुई हेली सेवा, समय लगेगा 55 मिनट, ये है किराया
यह हेलीकॉप्टर सेवा सप्ताह में 06 दिन संचालित होगी, जिसका प्रति व्यक्ति किराया ₹4,989 निर्धारित किया गया है, जिसमें लगभग 55 मिनट का समय लग रहा है।
शुक्रवार को 11 सीटर इस हेलीकॉप्टर में अल्मोड़ा से सिर्फ एक यात्री देहरादून गया, जबकि वापसी में कोई भी यात्री हेलीकॉप्टर में सवार नहीं हुआ। ऐसे में नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और पवन हंस कंपनी के अधिकारियों में मायूसी छा गई। हेली सेवा से अल्मोड़ा और देहरादून को जोड़ने के लिए करीब 15 साल से प्रयास किए जा रहे थे।
हालाकि इस हेली सेवा के शुरू होने के बाद तरह तरह के कयास लगना शुरू हो गए थे। सत्ताधारी दल से जुड़े लोग इसे बड़ी उपलब्धि मान कर प्रसारित कर रहे थे। आम व्यक्ति की बात करें तो उसके मन में संशय था कि कहीं यह सेवा भी कुछ दिन का शिगूफा साबित न हो जाए। दरअसल, हेली सेवा के किराया आम पब्लिक को ज्यादा लग रहा है। फिलहाल अगर इसी तरह यात्री कम होते रहे तो हेली सेवा लगातार संचालित करना चुनौती बन जाएगा।
शुक्रवार को देहरादून से हेलीकॉप्टर पूरी तरह खाली आया, जबकि अल्मोड़ा से जब 12 बजे हेलीकॉप्टर उड़ा तो उसमें सिर्फ एक यात्री सवार होकर गया।
ऐसे में अगर आप भी इस हेली सेवा का लाभ लेना चाहते हैं और हेली सेवा की बुकिंग कराने में ऑनलाइन में कोई दिक्कत आए तो मोबाइल नंबर 8393830169 पर संपर्क करके ऑफलाइन भी बुकिंग कराई जा सकती है।
गुरुवार को शुभारंभ के दिन मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा से वर्चुअल रूप से जुड़े यात्रियों से संवाद भी किया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस हवाई सेवा के लिए राज्य सरकार बहुत दिनों से प्रयासरत थी और आज देहरादून में सहस्त्रधारा हेलीपैड का भी विस्तार हो गया है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा-देहरादून की सेवा प्रारंभ होने से पहले ही राज्य में चिन्यालीसौड़, गौचर, मुनस्यारी, श्रीनगर, हल्द्वानी, पिथौरागढ़ की सेवाएं चल रही हैं। इन सेवाओं से निश्चित रूप से सभी को लाभ होगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा था कि उड़ान योजना के अंतर्गत देहरादून से अल्मोड़ा के बीच हेली सेवा से एक ओर पर्यटन, आर्थिकी, रोजगार स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं हमारी मातृशक्ति जो उत्पाद बना रही है उनको भी निश्चित ही इससे लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी के साथ ही हम सबके जीवन में एक बेहतर बदलाव लाने का काम भी यह सेवा करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा था कि अल्मोड़ा राज्य के प्राचीन नगरों में से एक है। इसका अपना एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है। जागेश्वर धाम, चितई गोल्ज्यू का स्थान, कटारमल सूर्य मंदिर ऐसे अनेक स्थान यहां हैं जो लोगों की आस्था के केंद्र हैं। नंदा देवी मंदिर आदि प्रमुख स्थान भी अल्मोड़ा को विशेष बनाते हैं। अभी तक सड़क मार्ग से यह यात्रा थोड़ी लंबी होती थी लेकिन इस सेवा के प्रारंभ होने से अब लोगों को आसानी होगी।
लेकिन इससे उलट शुभारंभ के दूसरे दिन ही हेली सेवा में घटते यात्रियों की संख्या ने अल्मोड़ा देहरादून हेली सेवा के भविष्य को लेकर नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और पवन हंस कंपनी को चिंता में जरूर डाल दिया है।