हल्द्वानी के जिस अटूट आस्था केंद्र में एसएसपी नवाते हैं सिर, वहां चोरों का बेखौफ हाथ साफ

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। शायद यह बात चोरों को पता नहीं होगी कि उन्होंने हल्द्वानी के जिस अटूट आस्था के केंद्र मंदिर में बेखौफ हाथ साफ किया, वहां खुद जिले के कप्तान एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी की भी गहरी आस्था है। नियुक्ति के बाद से ही एसएसपी समय मिलते ही इस मंदिर में शीश नवाने पहुंचते हैं।

हम बात हल्द्वानी शहर में बीचोंबीच कालाढूंगी चौराहे पर स्थित अटूट आस्था का केंद्र श्री कालू सिद्धि मंदिर की कर रहे हैं।

Ad

शहर कोतवाल के नाम से प्रसिद्ध श्री कालू सिद्धि मंदिर में शनिवार देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर स्थित कक्ष का ताला तोड़कर कीमती सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

इस वारदात ने शहर के मुख्य चौराहे पर सीसीटीवी वाली नजर, हल्द्वानी पुलिस की गैरमौजूदगी और रात्रि गस्त पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

मंदिर व्यवस्थापक महंत निरंजन गिरी ने बताया कि चोर करीब दो किलो का चांदी का मुकुट, चांदी के लोटे, थालियां, करीब 35 हजार रुपए की पुरानी मुद्रा के साथ ही मंदिर के रसोइए नरेंद्र नाथ का कोट-पैंट और एक हजार रुपए नकद भी चोरी कर ले गए।

महंत निरंजन गिरी ने हीरानगर चौकी में अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर अज्ञात चोरों को पकड़ने और माल वापसी की मांग की है। उन्होंने बताया कि खुद जिले के कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी भी इस मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आते हैं। ऐसे में पुलिस को तत्परता दिखाते हुए चोर को पकड़ना चाहिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
2
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें