
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। पिछली बरसात में तबाह हुई हल्द्वानी से गौलापार जाने वाली सड़क को सुधारने में सिस्टम की नींद टूटी है। गौलापार के लोगों को हो रही परेशानी का सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है।
मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र-लालकुआं के बनभूलपुरा रेलवे कसिंग से गौला पुल तक गौला नदी के अत्यधिक पानी के बहाव के कारण क्षतिग्रस्त मार्ग का पुनः निर्माण एवं सतह सुधार का कार्य हेतु ₹ 148.48 लाख की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन किया गया।
उम्मीद है कि अब सरकारी मशीनरी एक्टिव होगी। जिला प्रशासन और संबंधित विभाग के अधिकारियों को आम जनता के प्रति अपने कर्तव्य का एहसास होगा।
What’s your Reaction?
+1
1
+1
+1
+1
+1


