इस बार होली में कमाल हो गया ! लालकुआं से जाने वाली इस ट्रेन में 24 और 31 मार्च को खाली हैं एक दो नहीं पूरी 1502 सीटें

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस15 न्यूज। होली में आमतौर पर ऐसा बहुत कम होता है कि किसी ट्रेन में सीट खाली मिल जाए। एक शहर से दूसरे शहर जाने वाले नौकरीपेशा लोग ही समझ सकते हैं कि होली जैसे पर्वों पर ट्रेन में टिकट पाना कितना चुनौतीपूर्ण रहता है।

ऐसे में अगर इस बार की होली पर हम आपसे कहें कि लालकुआं से जाने वाली एक ट्रेन में होली से पहले और होली के बाद यानी 24 मार्च और 31 मार्च को एक दो नहीं बल्कि पूरी की पूरी 1502 सीटें खाली हैं तो आप भी चौंक जाएंगे। लेकिन ये बात पूरी तरह से सच है।

इतना ही नहीं टनकपुर से जाने वाली एक ट्रेन में तो चार दिन तक यानि 22, 25, 27 और 29 मार्च को कई सीटें खाली हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बकायदा प्रेस रिलीज जारी कर आज यह सूचना दी है। ऐसे में अगर आपका कोई दोस्त, नाते रिश्तेदार भी अगर इन तिथियों को लालकुआं और टनकपुर से ट्रेन से आवागमन करने का प्लान बना रहा है तो जल्द से जल्द उस तक यह खबर पहुंचा दीजिए। होली में अपने करीबी को इससे अच्छा तोहफा कुछ नहीं हो सकता। वैसे ट्रेन में खड़े खड़े और दरवाजे के पास बैठकर यात्रा करने वाला ही सीट मिलने के सुख की अनुभूति कर सकता है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने सूचना जारी कर बताया कि होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष गाड़ियों का संचालन किया है। विशेष गाड़ियों में सायं बर्थ/सीट की उपलब्धता कुछ ऐसी है।

– लालकुआं से 24 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआं-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 40, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 273, शयनयान श्रेणी में 403 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 60 सीट उपलब्ध है।

– लालकुआं से 31 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआं-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 44, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 252, शयनयान श्रेणी में 375 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 55 सीट उपलब्ध हैं।

– टनकपुर से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 23, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 83 एवं शयनयान श्रेणी में 04 बर्थ उपलब्ध है।

– टनकपुर से 25 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 121, शयनयान श्रेणी में 153 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 27 सीट उपलब्ध है।

– टनकपुर से 27 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 25, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 109 एवं शयनयान श्रेणी में 113 बर्थ उपलब्ध है।

– टनकपुर से 29 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 117, शयनयान श्रेणी में 217 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 05 सीट उपलब्ध है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें