

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी में रविवार का दिन कई ग़म दे गया। सुबह से दोपहर तक दो सड़क हादसों में दो जानें चली गई। तो वहीं दिन ढलते ही नई बस्ती गोपाल मंदिर के पास एक पागल कुत्ता दो मासूमों पर झपट पड़ा। पागल कुत्ते ने 11 साल के बिलाल पुत्र मोहम्मद अयूब और छह साल की सोनम पुत्री राकेश को लहूलुहान कर दिया। दोनों ही बच्चे निर्धन परिवार से जुड़े हैं।
ऐसे में क्षेत्र के कुछ लोगों ने चंदा इकट्ठा कर दोनों का इलाज करवाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिलाल का एक तरफ का जबड़ा ही कुत्ते ने नोच दिया। तो वहीं सोनम के गाल का एक हिस्सा भी कुत्ते ने जख्मी कर दिया। देखते ही देखते चीख पुकार मच गई। मासूम बच्चों की चीत्कार से हर कोई सहम गया।
आननफानन में क्षेत्र के लोग मासूम बच्चों को बेस हॉस्पिटल ले गए। जहां उन्हें रेबीज का इंजेक्शन लगवाया गया। इसके बाद घायल बच्चों को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया।
जख्मी बच्चों को लेकर इलाज कराने आए क्षेत्र निवासी जुबैर और राजा अंसारी ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में चिकित्सक ने उनसे बाहर मेडिकल स्टोर से दोनों बच्चों के उपचार के लिए छह- छह हजार रुपए के इंजेक्शन मंगवाए। फिलहाल दोनों मासूम बच्चों को बेहतर इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स रेफर करने की तैयारी है।




