
नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। सरोवर नगरी नैनीताल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय दौरे होने जा रहा है। नैनीताल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा सड़कों में डामरीकरण, रेलिंग और पैराफीट में पेंट समेत सौंदर्यीकरण के कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं।
ऐसे में नैनीताल के लोगों में चर्चा है कि काश! महामहिम या कोई वीवीआईपी समय समय पर इसी तरह नैनीताल आते रहें, तो व्यवस्थाएं चकाचक रहेंगी।हालांकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखा गया है।
राष्ट्रपति 3 नवंबर को नैनीताल के राजभवन पहुँचेगी। जिसके बाद 4 नवंबर को वे नैनीताल के डीएसबी कॉलेज के ए एन सिंह हाल में कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शिरकत करेंगी और छात्रों को मेडल प्रदान करेगी।
इस दौरान राष्ट्रपति कैंची धाम नीब करोरी महाराज के दर्शन करने भी जाएगी। कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन और जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए सड़को में डामरीकरण, रेलिंग और परफीट में पेंट समेत सौंदर्यीकरण के कार्य तेजी से कराए जा रहे है।
कार्यक्रम के बाद वह हल्द्वानी स्थित आर्मी हेलीपैड से दिल्ली को रवाना होगी। साथ ही उनके दौरे को लेकर सभी एजेंसी पूरी तरह से अलर्ट पर है।
(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ✍️)









