

अल्मोड़ा, प्रेस 15 न्यूज। बैंक में हर आम और खास अपने पैसे जमा कर भविष्य सुरक्षित करने की जुगत करता है। ऐसे में बैंक में बैठे जिम्मेदार ही अगर लुटेरे निकल जाएं तो क्या कहिएगा।
नैनीताल बैंक अल्मोड़ा में एक करोड़ ₹ से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बैंक के शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर तिवारी की तहरीर पर कोतवाली में पूर्व ब्रांच मैनेजर राहुल पंत समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।
एलआर साह रोड स्थित नैनीताल बैंक के शाखा प्रबंधक ने तहरीर में बताया कि 17 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2025 तक राहुल पंत बैंक के शाखा प्रबंधक थे। उनके कार्यकाल के दौरान ऑडिट में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं।
आरोप लगाया कि पूर्व शाखा प्रबंधक राहुल पंत ने ग्राहक प्रियंक पंत निवासी नोएडा गौतमबुद्ध नगर यूपी की 10 लाख ₹ की लिमिट अनुमोदित की थी। बाद में 10 लाख से बढ़ाकर 93.50 लाख कर दी, जबकि बैंक मैनेजर अधिकतम 12.50 लाख ₹ तक की लिमिट मंजूर करने के लिए अधिकृत है।
अन्य ग्राहक शुभम पंत, निवासी धारानौला अल्मोड़ा की भी पहले 10 लाख ₹ की कैश क्रेडिट लिमिट बढ़ाकर 17 लाख कर दी गई। ये दोनों लिमिट आवश्यक कागजात के बगैर और ग्राहक की उचित मूल्य की संपत्ति को बैंक हित में बंधक बनाए बिना नियम विरुद्ध अनुमोदित की गईं हैं।
लिमिट अनुमोदित होने के बाद प्रबंधक राहुल पंत ने ग्राहक प्रियंक पंत से मिलकर अलग-अलग तिथियों में संबंधित खाते से लगभग 93.49 लाख ₹ का लेनदेन किया और धन को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिया। इससे बैंक को लगभग 91.88 लाख की हानि हुई है।
शुभम पंत की लिमिट से संबंधित खाते से करीब 17 लाख तक का लेनदेन हुआ। यह राशि अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई। इससे बैंक को लगभग 9.79 लाख ₹ का नुकसान हुआ।
शाखा प्रबंधक तिवारी ने तहरीर के अनुसार, उक्त दोनों खातों से बैंक को कुल 1,01 करोड़ से अधिक ₹ का नुकसान हुआ है, जो गंभीर है। इन गड़बड़ियों के सामने आने के बाद बैंक अपने स्तर से विभिन्न खातों में जांच कर रहा है।
शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर तिवारी ने पूर्व बैंक मैनेजर राहुल पंत समेत दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई का अनुरोध किया है।



