ITI डिप्लोमा वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर, रेलवे का हिस्सा बनने का अवसर, जानें आवेदन प्रक्रिया

खबर शेयर करें -

जॉब अलर्ट, प्रेस 15 न्यूज। 15 से 24 आयु वर्ग के उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है जो किसी न किसी ट्रेड (फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, बढ़ई, पेंटर समेत विभिन्न ट्रेड) में आईटीआई ट्रेड होल्डर हैं।

रेलवे भर्ती सेल (RRC) उत्तर पूर्व रेलवे, गोरखपुर ने विभिन्न विषयों में अपरेंटिस के 1104 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in. के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2025 है।

आवेदनकर्ता के लिए ये है जरूरी

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और संबंधित क्षेत्र में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए।

इन जगहों पर होगी तैनाती

यांत्रिक कार्यशाला गोरखपुर- 411

सिग्नल वर्कशॉप गोरखपुर कैंट- 63

ब्रिज वर्कशॉप गोरखपुर कैंट- 35

यांत्रिक कार्यशाला इज्जतनगर- 151

डीजल शेड इज्जतनगर- 60

कैरिज एवं वैगन इज्जतनगर- 64

कैरिज एवं वैगन लखनऊ जंक्शन- 155

डीजल शेड गोंडा-23

कैरिज एवं वैगन वाराणसी-75

आवेदन शुल्क भी जानिए

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 ₹ का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। आवेदन शुल्क का भुगतान दिए गए भुगतान के तरीकों जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- ner. Indianrailways.gov.in. पर जाएं। होमपेज पर आरआरसी एनईआर अपरेंटिस भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें। फिर “पंजीकरण” पर क्लिक करके अपना पंजीकरण करें। सभी आवश्यक विवरण भरें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें