अपहरण कांड: डीजीपी और गृह सचिव पेश हों, चीफ जस्टिस ने एसएसपी से पूछे तीखे सवाल

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। उच्च न्यायालय में आज नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान 5 सदस्यों के अपहरण संबंधी मामले में सुनवाई हुई।

मुख्य न्यायाधीश (सीजे) जे नरेंद्र और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ ने डीजीपी और सचिव गृह को शुक्रवार को तलब किया है। न्यायालय ने पुलिस कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा से घटना के बारे में तीखे सवाल किए।

Ad

जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कथित अपहरण संबंधी स्वतः संज्ञान जनहित याचिका के साथ 4 अन्य याचिकाओं की सुनवाई हुई।

सीजे ने कहा कि उच्च न्यायालय ने इस पूरी घटना में कानून और व्यवस्था को चाक चौबंद रखने पर ध्यान दिया है। मीडिया में न्यायालय की प्रोसिडिंग के वायरल वीडियो पर नाराज होते हुए उन्होंने कहा कि वायरल करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। कहा कि मीडिया केवल इस न्यायालय से जारी आदेशों को प्रकाशित करे।

घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने जो करना था, वो ही किया। न्यायालय की तरफ से एक्शन ले लिया गया है। वो यहां ऐसा कल्चर डेवलप नहीं होने देंगे। हम इस घटना में सुनवाई को जारी रखते हुए इसे आगे ले जाएंगे और पुलिस को कड़ाई से कानून का पालन करवाएंगे। खंडपीठ ने कहा कि हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि यहां सिस्टम फेलियर है और आगे देवभूमि में ऐसा न हो। हमें उत्तराखण्ड में रहने का गर्व करना चाहिए। एसपी इंटेलिजेंस कहाँ हैं ?

मुख्य न्यायाधीश के तीखे सवालों का जवाब देते हुए एसएसपी ने कहा कि वीडियो में जो दिख रहे हैं उनमें से कोई हिस्ट्रीशीटर नहीं है। हम उनकी कुंडली खंगाल रहे हैं। हमने, 14 लोगों को चिन्हित किया है, जिसमें नैनीताल, रामपुर और उधम सिंह नगर जिले के लोग थे। हमने पहचान की है, वो नेपाल में हैं। अपहृत लोगों को रगड़कर ले जाते वीडियो में देखा, लेकिन वो अपने बयान में कुछ और ही कह रहे हैं इसकी भी जांच कर रहे हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र पाटनी ने कहा कि उन अपहरणकर्ताओं का जोश देखकर लगता है कि पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच कोई सांठगांठ है।

महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर ने कहा कि एसएसपी ने उच्चाधिकारियों को लिखकर यूएस नगर और नैनीताल के बॉर्डर पर सघन चैकिंग करने के लिए लिखा था। ये वही अधिकारी हैं जिन्होंने हल्द्वानी और नैनीताल की घटनाओं को संभाला था और आपने उन्हें इसके लिए सराहा था। इस दौरान उनके साथ सीएससी चंद्रशेखर सिंह रावत, एएजी जीएस विर्क आदि रहे।

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि हमने कल शाम से एक अधिकारी को नाईट ड्यूटी पर लगा दिया है। वीडियो में दिखी गाड़ी को बरामद कर लिया गया है। पांचों सदस्यों की सी.डी.आर.को न्यायालय में जमा कर देंगे। उक्त कार वहां पर 13 की रात 11 बजे आयी थी जिसे बरामद कर लिया गया है।

कुल 6 एफ.आई.आर.है, जिसके लिए हम सीसीटीवी, सीडीआर और बाकि सबूतों के आधार पर जांच कर रहे हैं। कार को 16 या 17 को कस्टडी में लिया गया था। उनके साथ एसपी जगदीश चंद्रा और सीओ संदीप पाण्डे कोर्ट में उपस्थित रहे। कांग्रेस की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत, देवेंद्र पाटनी, सैयद नदीम ‘मून’, तरुण टाकुली आदि खड़े हुए थे।

(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें