
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के लिए वाराणसी मंडल के चैनवा और सीवान स्टेशन यार्ड में प्वाइंट एवं क्रासिंग के बदलाव के लिए दिए गये ब्लॉक के फलस्वरूप गाड़ियों को पुनर्निर्धारण एवं नियंत्रण कर संचलन का निर्णय लिया है। यह जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, इज्जतनगर संजीव शर्मा ने दी है।
पुनर्निधारण–
काठगोदाम से 22 नवम्बर, 2025 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम से 60 मिनट एवं 24 नवम्बर, 2025 को 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
नियंत्रण-
-15110 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 25 नवम्बर, 2025 को मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
-13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 27 नवम्बर, 2025 को मार्ग में 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1









