
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। देवभूमि उत्तराखंड की लोकभाषाओं में संवाद का अपना एक अलग आनंद है। इस आनंद को वही अनुभव कर सकता है जिसके दिलोदिमाग में पहाड़ बसता है। लेकिन एक सच ये भी है कि पहाड़ में रहने वाले ही जब तरक्की की राह में निकले तो अपनी ही दुधबोली को दरकिनार कर गए।
ऐसे में जानी मानी कुमाऊंनी साहित्यिक पत्रिका “पहरू” जो अल्मोड़ा से प्रकाशित होकर देश-विदेश में प्रसारित है, प्रत्येक वर्ष तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुमाऊंनी लेखन महोत्सव का आयोजन करती है। जिसके माध्यम से प्रतिभाओं को निखरने का मंच मिलता है।
इस वर्ष 7, 8, 9 नवंबर 2025 को रुद्रपुर में होने वाले राष्ट्रीय कुमाऊंनी सम्मेलन होने जा रहा है।
डॉ. प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि प्रतिष्ठित तारा जोशी स्मृति बाल लेखन प्रतियोगिता में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महरागांव के कक्षा 8 के छात्र मयंक कुमार की कहानी का चयन हुआ है। मयंक को इस उपलब्धि में प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
बताते चलें कि डॉ. प्रदीप उपाध्याय के मार्गदर्शन में इस विद्यालय के बच्चों ने प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय कुमाऊंनी सम्मेलन में अपनी सहभागिता प्रस्तुत की है। साथ में अल्मोड़ा की सुप्रसिद्ध बाल पत्रिका बालप्रहरी में भी यहां के बच्चों की साहित्यिक रचनाएं प्रकाशित- प्रसारित होती रहती हैं। मयंक के चयन होने पर उन्हें और परिवार को बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया है।








