हल्द्वानी: जारी है राज्य कर विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार, आखिर कब सुध लेगी सरकार?

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। पिछले चार दिनों से राज्य कर विभाग के सैकड़ों कर्मचारी दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर राज्य कर अधिकारी संवर्ग के पदों में कटौती को वापस लेने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार मानो कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है। ऐसे में कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

राज्य कर अधिकारी सवर्ग के पदों में कटौती के विरोध में पूर्व नियोजित कार्यक्रम की तहत बुधवार को चौथे दिन भी उत्तराखण्ड राज्य कर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन व आशुलिपिक संवर्ग शाखा हल्द्वानी द्वारा राज्य कर प्रान्तीय संयुक्त मोर्चा के बैनर के तले राज्य कर भवन गौलापार में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक धरना प्रदर्शन करते हुए कार्य का बहिष्कार किया गया।

इस दौरान सभी कर्मचारियों ने एक सुर में कहा कि जब तक शासन राज्य कर अधिकारी संवर्ग के पदों में कटौती को वापस नहीं लेगा तब तक वह कार्य बहिस्कार जारी रहेगा।

इस मौके पर शाखा अध्यक्ष हर्षित गुणवंत, प्रान्तीय उपाध्यक्ष उमेश चन्द्र बिष्ट, शाखा मंत्री खुशाल पापड, शाखा उपाध्यक्षा प्रियंका सिंह, मुकेश चन्द्र, देवश फुलेरिया, कैलाश चन्द्र जोशी, प्रमोद भण्डारी, हरक सिंह मेटवाल, शैलेन्द्र जोशी, देवेन्द्र जोशी, वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी विपिन कुमार, वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक नीलम सैनी,वैयक्तिक अधिकारी विवेक कुमार, वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक हिमांचल सिंह, अमिता सिंह, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी लीला गर्ब्याल, गंगा टाकुली, खीम सिंह मनराल, राकेश अधिकारी, कैलाश द्विवेदी, मुकेश जंगपांगी आदि रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें