हल्द्वानी: थैली में आटा लेकर आयुक्त दीपक रावत के पास पहुंची महिला, सुनाई आपबीती

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। ग्राहक भगवान समान होता है, इस बात को आज के दौर में मानने वाले दुकानदार अगर आपको मिल जाए तो समझिएगा आप बहुत बड़े भाग्यवान हैं। क्योंकि आज के दौर में अधिकतर दुकानदार ग्राहकों को बेवकूफ ही समझते हैं।

मंगलवार को नैनीताल रोड जजी कोर्ट के पास रहने वाली सीमा खंडूजा हाथ में आटे से भरी थैली लेकर कुमाऊं आयुक्त मंडल दीपक रावत के हल्द्वानी स्थित कैम्प कार्यालय में पहुंची।

Ad

सीमा खंडूजा ने आयुक्त को बताया कि उनके द्वारा बीते 4 नवंबर को नैनीताल रोड स्थित एसबीआई के पास संचालित लालता प्रसाद, बसन्त कुमार की राशन की दुकान से यह जानकर आटा खरीदा गया कि वहां पर चक्की का पिसा हुआ आटा मिलता है।

आटा लेने के बाद जब उन्होंने आटे से रोटियां बनाईं तो बनी रोटियां तो उन्हें खाकर स्वयं उनके और पति के पेट में दर्द उठा। फिर उन्होंने ठीक होने के लिए कुछ दिन तक मात्र खिचड़ी का ही सेवन किया।

12 नवंबर को सीमा खडूजा ने दोबारा इसी आटे को छाना तो उसमें बहुत सारे घुन और कीड़े निकले। इसके बाद सीमा खंडूजा ने उपभोक्ता फोरम में भी वाद दायर कर आरोपी दुकानदार को सबक सिखाने की ठानी। इसी आटे का सैम्पल सीमा खंडूजा मंगलवार को कुमाऊं आयुक्त को दिखाने लाई थी।

जिस पर आयुक्त दीपक रावत ने आटे के उक्त सैम्पल को खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बुलाकर सौंपा गया ताकि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जा सके।

इस दौरान राशन की दुकान के स्वामी द्वारा आयुक्त को बताया गया कि उनकी चक्की खराब है अतः वह आंचल का चक्की वाला आटा बेच रहे हैं।

इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी को आयुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी निकाल लें और उक्त राशन की दुकान में जाकर सैंपल भी लेते हुए तत्काल उन्हें उपलब्ध कराएं, ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें