लालकुआं में लालच की हद पार: पतियों ने जेवर दिलाए, बीवियों ने ब्याज माफिया को ठिकाने लगाए, अब चक्कर पर चक्कर 

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। लालच बुरी बला है , यह बात छोटे बच्चे स्कूल के दिनों खूब पढ़ते हैं लेकिन जब वही बच्चे बड़े होते हैं तो इस बात को अमल में लाना तो दूर याद तक नहीं रखते।

लालच का ऐसा ही मामला आज आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में भी सामने आया। पता चला कि कई महिलाओं ने ब्याज के लालच में अपने पतियों के दिलाए गहने ही ब्याज माफिया को ठिकाने लगा दिए। नतीजा यह हुआ कि आज ये महिलाएं ब्याज तो छोड़िए अपने असल गहनों के दीदार को भी तरस गई हैं। आज सब जगह से थक हारकर ब्याज माफिया की ठगी की शिकार महिलाओं ने पूरी कहानी कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को सुनाई तब जाकर इस लालच के खेल का खुलासा हुआ।

कुमाऊं आयुक्त के सामने ब्याज माफिया की ठगी की कहानी सुनाती पीड़ित महिलाएं।

कैम्प कार्यालय में आयुक्त और सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने मंगलवार को जनसुनवाई की। जन शिकायतों में अधिकतर शिकायतें ब्याज में धनराशि देने, भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, बदहाल सड़क और अन्य मुद्दों से जुड़ी आई।

जनसुनवाई में मामला आया कि लालकुआं क्षेत्र की गीता, रेखा, राखी, सोनम और अन्य महिलाओं ने क्षेत्र की ही 74 महिलाओं को लालच देकर करीब 50 लाख के गहने ज्वैलर्स के वहां गिरवी रख कर धनराशि को ब्याज एवं प्रापर्टी आदि में लगा दिया गया है। वर्तमान में महिलाओं को ना ही गहने वापस किये जा रहे हैं और ब्याज की धनराशि भी नही दी जा रही है। जिस पर आयुक्त ने सभी को आगामी जनसुनवाई में कार्यालय में तलब किया।

आयुक्त ने आमजनमानस से अपील की है कि लोग अपनी धनराशि का निवेश सरकारी बैंकों एवं सरकारी संस्थाओं में करें। अधिक लालच के चक्कर में ना पड़ें। अक्सर व्यक्ति को उसका लालच और प्रलोभन मुसीबत में डाल देता है। अधिक धन कमाने के लालच के कारण लोगों के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं।

जनसुनवाई में महिपाल सिंह अधिकारी ने बताया कि बमौरी तल्ली खाम हल्द्वानी मे 3600 वर्गफुट जमीन खरीदी थी। जमीन के एवज मे एग्रीमेंट के हिसाब से 25 लाख की धनराशि शिव सिंह नयाल को दे दी गई थी लेकिन शिव सिंह नयाल ने आज दिन तक भूमि की रजिस्ट्री नही की। लेकिन शिव सिंह नयाल ने 16 लाख की धनराशि वापस कर दी है शेष 9 लाख की धनराशि वापस नही की है।

जिस पर आयुक्त ने कहा कि 9 लाख ₹ की धनराशि वापस नही करने पर लैडफ्राड एक्ट में शिवसिंह नयाल के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
4
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें