हल्द्वानी में मुनस्यारी के टिमटिया गांव निवासी महादानी की एक इच्छा, डीएम ने भी किया सम्मान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। जिसके दिल में मानवता के लिए जगह होती है , उसके राह की हर मुश्किल खुद ब खुद आसान हो जाती है। जीने के साथ भी और जीने के बाद भी। ऐसा ही कुछ नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में भी हुआ। मानवता की सेवा से भरे एक दिल ने सरकारी कागजों की औपचारिकता को भी पीछे छोड़ दिया।

आपने देहदान से जुड़े महादानियों की खबरें अक्सर सुनी और पढ़ी होंगी। आज आपको ऐसे ही एक महादानी की खबर बताने जा रहे हैं जिन्होंने नश्वर शरीर भले ही त्याग दिया हो लेकिन उनका शरीर अब कई भावी डाक्टरों को राह दिखाएगा।

Ad

दरअसल, बीएसएनएल से एसडीओ पद से सेवानिवृत हुए कमलुवागांजा निवासी पुरमल सिंह धर्मशक्तू का रविवार को निधन हो गया।

महादानी पुरमल सिंह धर्मशक्तू। (फाइल फोटो)

मूलरूप से मुनस्यारी टिमटिया गांव के रहने वाले धर्मशक्तू अपने सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं। उनके पुत्र कार्तिकेय सिंह ने पिता की इच्छा के अनुरूप उनकी देह को राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी को शैक्षणिक कार्य के लिए देना चाह रहे थे लेकिन एफिडेफिट से जुड़े कागजात पूरे नहीं थे।

ऐसे में परिजन इस मामले को लेकर सोमवार देर सायं जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल से मिले। जिलाधिकारी ने मामले की संवेदनशीलता और लोकहित की मंशा को देखते हुए अभूतपूर्व निर्णय लिया।

डीएम ने आदेश जारी करते हुए देह को निशुल्क दान करने की अनुमति देते हुए मेडिकल कालेज प्रबंधन को आवश्यक निर्देश जारी किए। जिसके बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज ने स्वर्गीय पुरमल सिंह धर्मशक्तू की देह को शैक्षणिक और अनुसंधान कार्य के लिए ले लिया है।

जैसे ही देहदान की यह खबर स्थानीय लोगों को लगी तो सभी ने स्वर्गीय धर्मशक्तू के जज्बे को सलाम कर उन्हें नमन किया, साथ ही जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के निर्णय की भी सराहना की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें