
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। यह खबर हल्द्वानी के 60 वार्डों में रहने वाले लोगों से जुड़ी है। अगर आपकी कॉलोनी/गली में भी स्ट्रीट लाइट खराब है और शाम ढलते ही अंधेरे की वजह से आने जाने में परेशानी होती है तो अब उम्मीद है कि यह परेशानी दूर हो जाएगी।
दरअसल, नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने स्ट्रीट लाइटों की खराबी को गंभीरता से लिया है। उन्होंने बीते दिनों इसके लिए जिम्मेदार ईईएसएल कम्पनी को पत्र लिखा था और वार्ड नंबर 01 से 60 तक के वार्डों में जांच करने के लिए निर्देशित किया था।
जिसके बाद ईईएसएल कम्पनी ने वार्ड नंबर 01 से 60 तक के वार्डों की रूपरेखा तैयार कर उपलब्ध करवाई है।
उनके द्वारा 06 नवंबर से 18 नवंबर तक वार्ड नंबर 01 से 60 तक के वार्डों की रात्रि निरीक्षण करने की लिए 02 कार्मिक शुभम सिंह ( मोबाइल नंबर 9695912452) (2) दीपक जोशी (मोबाइल नंबर 7579004207) की तैनाती की गयी है।
ऐसे में आप भी इन नंबरों में संपर्क कर अपने वार्ड में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट के बारे में बता सकते हैं।
नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने यह भी अवगत कराया कि स्ट्रीट लाइट की कोई भी समस्या नगर निगम हल्द्वानी के टोल फ्री नं0 8882610000 पर 24×7 दर्ज करा समाधान प्राप्त कर सकते हैं।









