देहरादून: मुख्यमंत्री आवास जा रही महिला नर्सिंग कर्मचारी को पुलिसकर्मी ने जड़ा थप्पड़, चरम पर आक्रोश

खबर शेयर करें -

देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। बीते पांच दिसंबर से नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती परीक्षा के विरोध में धरने पर बैठे नर्सिंग कर्मचारियों का विरोध आज उग्र हो गया।

मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान एक महिला कांस्टेबल ने प्रदर्शनकारी महिला को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस इस घटना के बाद नर्सिंग कर्मचारियों में आक्रोश से भर दिया है। देहरादून के दिलाराम चौक पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Ad

5 दिसंबर से नर्सिंग अधिकारी भर्ती के विरोध में धरने पर बैठे नर्सिंग संघ के कर्मचारियों ने आज मुख्यमंत्री आवास कूच किया। इस दौरान बड़ी संख्या में नर्सिंग कर्मचारी इस प्रदर्शन में शामिल हुए।

प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री आवास से पहले दिलाराम चौक के पास भारी पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया था जिसने प्रदर्शनकारी नर्सिंग कर्मचारियों को रोक लिया।

इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में तीखी झड़प भी देखने को मिली इसी झड़प के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारी महिला के पास पहुंची और उनको हटाने का प्रयास करने लगी लेकिन जब महिला नहीं हटी तो महिला पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारी महिला को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद दोनों में हाथापाई भी शुरू हो गई।

जिसके बाद धरना दे रहे नर्सिंग कर्मचारियों में आक्रोश देखा जा रहा है जबकि बेरोजगार संघ समेत कई संगठनों ने इस घटना के बाद नर्सिंग कर्मचारियों को समर्थन दिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें