रामनगर में रिवॉल्वर के दम पर हथियाने पहुंचे PWD का टेंडर, दयाल सिंह पन्नू समेत बन्नाखेड़ा के 7 दबंग गिरफ्तार 

खबर शेयर करें -

रामनगर, प्रेस 15 न्यूज। रामनगर में पीडब्ल्यूडी विभाग के टेंडर आवंटन प्रक्रिया के दौरान गजब गुंडाराज देखने को मिला। टेंडर अपने नाम करने के लिए बन्नाखेड़ा से सात पगड़ीधारी रिवॉल्वर लेके पहुंच गए। खूब बवाल मचा।

आखिरकार दयाल सिंह पन्नू निवासी बैलपड़ाव और अन्य 06 लोगों को दबंगई दिखाकर टेंडर प्रक्रिया को बाधित करने और डरा धमकाकर टेंडर अपने नाम करने का प्रयास करना भारी पड़ गया।

Ad

जैसे ही यह खबर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी को लगी तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई के लिए रामनगर पुलिस को निर्देश दिए। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर हंगामा कर माहौल खराब करने वालों को तत्काल हिरासत में लिया।

वीडियो: रामनगर में PWD का टेंडर रिवॉल्वर के दम पर हथियाने वालों की हवा नैनीताल पुलिस ने निकाली 👇👇👇👇

रामनगर पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए सभी 07 आरोपियों को हिरासत में लिया। दबंगों के वाहन को सीज किया। दयाल सिंह पन्नू के कब्जे से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद किया गया। हालाकि नैनीताल पुलिस ने सात में से छह आरोपियों की ही मुंह ढकी फोटो प्रेस को जारी की।

रिवॉल्वर के दुरुपयोग की आशंका पर पुलिस द्वारा तत्काल लाइसेंसी रिवाल्वर जब्त कर लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है।

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कहा कि सरकारी प्रक्रिया में हस्तक्षेप, दबंगई या दहशत फैलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को गुंडा अधिनियम व जिला बदर की कार्यवाही झेलनी पड़ेगी।

इन्हें लिया गया हिरासत में

1. सज्जन सिंह

2. दयाल सिंह पन्नू

3. नरेंद्र सिंह

4. सर्वजीत सिंह

5. विक्की सिंह

6. सुखराज सिंह

7. सरदूल सिंह

(सभी निवासी – बन्नाखेड़ा)

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें