हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल पुलिस दुष्कर्म और पॉक्सो के आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के घर के बाहर ढोल बजाती रह गई और इस बीच मुकेश बोरा को बड़ी राहत मिल गई है।
हाईकोर्ट ने दुष्कर्म और पॉक्सो के आरोपी मुकेश बोरा की गिरफ्तारी पर रोक और एफआईआर को निरस्त करने के मामले को लेकर दायर याचिका पर आज सुनवाई की।
यह भी पढ़ें: सुनो सुनो सुनो मुकेश बोरा कहीं दिखा ! आम और खास अपराधी को ऐसे पकड़ती है पुलिस
सुनवाई करते हुए वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने मंगलवार 17 सितंबर तक मुकेश बोरा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
कोर्ट ने मुकेश बोरा को पुलिस जांच में सहयोग करने को कहा है। कोर्ट ने कहा है कि मुकेश बोरा को मामले में शामिल किसी गवाह को डराने, धमकाने या उन्हें प्रभावित न करने को लेकर भी निर्देश दिए हैं। अब मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी। यानी तब तक पुलिस मुकेश बोरा को गिरफ्तार नहीं कर सकती।
यह भी देखें :