हल्द्वानी में आज “बीड़ी” पकड़ी, “सिगरेट” कब पकड़ेगी नैनीताल पुलिस?

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। 25 बरस के सफर में उत्तराखंड ने बहुत कुछ पाया तो बहुत कुछ खोया भी है। जो पाया है वो सबको दिख रहा है लेकिन चिंता की बात यह है जो खोया है वो लगातार खोता जा रहा है। हम बात देवभूमि में फैलते उस जाल की कर रहे हैं जिसकी गिरफ्त में अब तक न जाने कितने ही घरों के चिराग बुझ गए हैं। और आज भी नशेड़ी बने बच्चे मां बाप को खून के आंसू रुला रहे हैं।

उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक नशामुक्त प्रदेश बनाया जाएगा। यह बात प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2022 में कही थी। उन्होंने कहा था कि सरकार ने नशे की रोकथाम के लिए रोडमैप तैयार किया है। इसके लिए पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अलावा सामाजिक संगठनों की भी मदद ली जाएगी। आम लोगों को नशामुक्ति के कार्यक्रम से जोड़कर जन अभियान का रूप दिया जाएगा।

Ad
पुलिस गिरफ्त में शाहरुख उर्फ बीड़ी।

लेकिन अब साल 2025 खत्म होने को है और अब भी उत्तराखंड में नशा माफिया की कमर टूटनी बाकी ही है। बात अगर कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी की करें तो यहां लगातार नशा माफिया पैर पसार रहे हैं। कार्रवाई के नाम पर पुलिस छोटे छोटे प्यादों को पकड़ती नजर आती है लेकिन अब तक नशे का बड़ा मगरमच्छ पकड़ में नहीं आया।

वीडियो: पकड़ में आया बीड़ी 👇🔴

06 दिसंबर को गौला बाईपास रोड से एक युवक को 140 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया। हल्द्वानी में भटके युवाओं की नशों में जहर घोलने वाले की पहचान 27 साल का शाहरुख उर्फ बीड़ी पुत्र अयूब के रूप में हुई। जिसके खिलाफ एफआईआर 272/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

सच यह है कि नशे के कारोबारियों को एफआईआर से कोई फर्क नहीं पड़ता। अपने गुर्गों को जेल से रिहा कराने में माफिया जोर लगा देते हैं। और कुछ समय जेल में रहने के बाद फिर से नशा खपाने का खेल शुरू हो जाता है। वाया बहेड़ी, बरेली सालों से हल्द्वानी में स्मैक, इंजेक्शन वाला नशे का नेटवर्क जारी है। बाकी पर्वतीय जिलों में भी माफिया सक्रिय हैं।

बीते रोज ही ओखलकांडा के खनस्यूं क्षेत्र में चरस तस्करों की गोली से एसटीएफ के जवान और स्थानीय व्यक्ति घायल हुए हैं। ऐसे में साल दर साल नशा माफिया की बढ़ती ताकत को समझा जा सकता है।

आज हल्द्वानी में भटके युवाओं की नशों में जहर घोलने वाला 27 साल का शाहरुख उर्फ बीड़ी पुत्र अयूब गिरफ्तार हुआ है। जो 140 नशीले इंजेक्शनों के साथ गौला बाईपास रोड से गिरफ्त में आया। शाहरुख उर्फ बीड़ी बनभूलपुरा की मोहम्मदी मस्जिद के पास रहने वाला है।

हालाकि अभी कुछ दिन पहले ही नैनीताल पुलिस के मुखिया के तौर पर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने चार्ज संभाला है।

एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी।

ऐसे में उनसे यही उम्मीद की जा सकती है कि वो छोटी छोटी मछलियों से इतर नशे के नेटवर्क को चलाने वाले बड़े माफिया का खात्मा करने की दिशा में भी भविष्य में कदम उठाएंगे। अपने कार्यकाल में “बीड़ी” ( छोटे तस्कर) ही नहीं, “सिगरेट” (माफिया) भी पकड़ेंगे, ताकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ साथ उत्तराखंड के समृद्ध और खुशहाल समाज का सपना भी साकार हो सके।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें