तुम पैसा दो बस, हम कराएंगे SSC का पेपर पास!

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। पेपर लीक का आरोपी नकल माफिया हाकम सिंह तो याद होगा आपको? आज उसी की बिरादरी के नौ शातिर हल्द्वानी में पकड़ में आए हैं जो युवाओं से दावा करते थे कि तुम बस पैसा दो, हम तुम्हारा एसएससी का पेपर पास कराएंगे। 06 अगस्त 2025 से आयोजित होने वाली एसएससी की परीक्षा में शॉर्ट कट में नौकरी पाने वालों को नकल कराकर पैसा कमाने की योजना बनाई जा रही थी।

उत्तराखंड में बने नकल विरोधी कानून को ठेंगा दिखाने में माहिर ये शातिर पूरी तरह से बेखौफ होकर अपना धंधा चला रहे थे। सोचिए उन युवाओं का क्या होता जो मेहनत के भरोसे आगामी छह अगस्त को एसएससी का पेपर देने जा रहे थे।

Ad

उस हाकम सिंह के खिलाफ जुलाई 2022 में रायपुर थाने में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक होने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था।

एसटीएफ ने जांच शुरू की और एक के बाद एक कुल 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया। हाकम सिंह को 13 अगस्त 2022 को मोरी से गिरफ्तार किया गया था। हालांकि हाकम ज्यादा दिन तक सलाखों के पीछे नहीं रहा।

इससे पहले शशिकांत सिंह और विपिन बिहारी को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। इसके अलावा एसटीएफ ने कुल 23 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज किया था। स्नातक स्तरीय परीक्षा के अलावा अन्य परीक्षा धांधली में एसटीएफ ने कुल 57 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्त में नकल गिरोह के नौ आरोपी।

हल्द्वानी शहर के टीपीनगर क्षेत्र में स्थित होटल जलविक से 09 आरोपी नकल के उपकरणों के साथ दबोचे गए हैं। जिनके खिलाफ हल्द्वानी थाने में एफआईआर 270/2025 अन्तर्गत धारा-318(4),319 (2), 3(5) बीएनएस एवं धारा-66(D) आईटी एक्ट दर्ज हुआ है।

ये है आरोपियों की पहचान

सुनील कुमार पुत्र बलबीर सिंह ग्राम बामनोली थाना दोघट जिला बागपत उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष *(गैंग लीडर)

परविंदर कुमार पुत्र कालूराम ग्राम लोहारी थाना बडीत जिला बागपत हाल निवासी कुन्तुवाला चौक शिव मंदिर कॉलोनी मकान नंबर 152 थाना जिला देहरादून उम्र 35 वर्ष (गैंग लीडर)

रमाकांत शर्मा उर्फ राहुल पुत्र सुरेंद्र कुमार शर्मा ग्राम कोतवाली थाना अहमदगढ़ जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष

अभिषेक कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम बढार पोस्ट शहादाबाद जिला हाथरस उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष

विशाल गिरी पुत्र सतीश गिरी उम्र निवासी ग्राम कूठखास थाना रोटा रोड मेरठ जिला मेरठ हाल पता ग्राम बेगमपुर खेतडी थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार 29 वर्ष

आफताब खान पुत्र याकूत अली ब्राम कल्याणपुर पोस्ट तोडा थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर उम्र 42 वर्ष

अरुण कुमार पुत्र राजकुमार उम्र निवासी तुल्हेडी थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर 33 वर्ष 

शिव सिह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम बढार धाना शहादाबाद जिला हाथरस उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष

जसवीर सिंह पुत्र जोगीराम निवासी ग्राम अस्थल बोहर थाना अर्बन स्टेट जिला रोहतक मूल ग्राम मुहाना थाना जिला जींद हरियाणा उम्र 38 वर्ष

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सभी एक दूसरे को काफी लम्बे समय से जानते हैं। सभी कर्ज में डूबे हैं। ऐसे में सभी ने प्लान बनाया कि मिलकर कम्यूटर लाईब्रेरी किसी से लीज पर ले लेते हैं और मौका देखकर उसमें भिन्न-भिन्न ऑनलाइन परीक्षा के दौरान प्रतियोगी बच्चों से 04-04 लाख रुपए में भर्ती कराने के वसूलेंगे।

लाईब्रेरी में एक कम्प्यूटर लैपटॉप अपनी टीम के आईटी वाले लड़के से परीक्षा के दौरान कनेक्ट करवाकर कुछ सॉल्वर लड़के बैठाकर एनीडेस्क वा एमी एडमिन रिमोट डेस्कटॉप एप के माध्यम से नकल करवाकर शॉर्ट कट में नौकरी ढूंढने वालों को पास करा देंगे और पैसे आपस में बांट लेंगे।

इसी योजना के तहत, परविन्दर और सुनील ने दिसम्बर 2024 में हल्द्वानी मानपुर पश्चिम में स्थित ज्ञानकोश डिजिटल लाईब्रेरी दीपक कन्नौजी निवासी देहरादून से लीज पर ली थी जिसका एग्रीमेन्ट उन्होंने देहरादून से कराया था।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें