कपकोट में 02 किशोरियों के साथ बेरहमी करने वाला योगेश गढ़िया गिरफ्तार, तीन अब भी फरार

Ad
खबर शेयर करें -

बागेश्वर, प्रेस 15 न्यूज। (कमल जगाती)। बागेश्वर में दो नाबालिग बच्चियों को कमरे में बन्द कर पीटने और सजा देने के मामले में पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद फरार होते चार में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

बागेश्वर जिले के कपकोट का एक वीडियो पिछले दो दिनों में तेजी से वायरल हो रहा है। 28 सेकेंड के इस वीडियो में दो किशोरियां रो रोकर अपनी माँ को याद कर रही हैं और आरोपियों से बख्शने की भीख मांग रही है ।

बागेश्वर के सीओ अजय साह ने बताया कि किशोरियों के परिजनों ने मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और छेड़छाड़ करने का आरोप कुछ युवाओं पर लगाया है। ये युवा इन किशोरियों के दोस्त ही बताए गए हैं।

कमरे में बन्द कर बुरी तरह से प्रताड़ित करने का वीडियो देखकर आप सहम जाएंगे। इस मामले में पुलिस ने कपकोट थाने में धारा 74/115(2)/352/351(2) BNS और 7/8 पॉक्सो अधिनियम दर्ज की गई है। इस बीच आरोपियों की धरपकड़ के लिए बागेश्वर व अन्य मार्गों में बैरिकेटिंग कर रही पुलिस के हत्थे एक कार में सवार तीन में से एक आरोपी चढ़ गया जबकि दो भागने में सफल रहे।

बताया गया कि आरोपी अपराध से बचाने के लिए सोमवार शाम ग्रे रंग की वैन्यु कार से फरार होने के प्रयास में थे। आरोपियों ने पुलिस को टक्कर मार कार भगा दी। कार को पकड़ लिया गया लेकिन तीन में से दो फरार होने में सफल रहे।

आरोपी ने अपना नाम खाईबगड़ कपकोट निवासी 23 वर्षीय योगेश गढ़िया पुत्र कंचन सिंह बताया। उसने अपने साथियों का नाम कपकोट निवासी लक्की कठायत, तनुज गढ़िया और दीपक उर्फ दक्ष फर्स्वाण बताया।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें