

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। मन में कुछ गुजरने की चाह होनी चाहिए, यकीन मानिए सपने भी सच होते हैं और सफलता भी मिलती है। इस बात को हल्द्वानी के फूलचौड़ निवासी महेंद्र ने सच साबित कर दिखाया है।
सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर एमबीए महेंद्र खुद तो आत्म निर्भर बने ही साथ ही चाय पेकिंग व्यवसाय कर 10 लोगों को भी रोजगार दिया।
हल्द्वानी के फूलचौड़, देवलचौड़ निवासी महेंद्र ने पहले बैंकिंग के क्षेत्र में चार साल काम किया। लेकिन शुरू से ही स्वयं का उद्यम करने की बात मन में चलती रहती थी।
महेंद्र की मानें तो उन्होंने मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की उच्च शिक्षा हासिल की है। इसके बाद चार साल तक बैकिंग सेक्टर में काम किया। स्वयं का कारोबार किया जाए जिससे कि अन्य लोगों को भी रोजगार दिया जा सके।
कभी यह तय नहीं हो पाता था कि स्वयं का कारोबार तो कर लिया जाए लेकिन काम कौन सा किया जाए जिसे उत्साह और जूनून के साथ किया जा सके। एक दिन निर्णय ले ही लिया कि अपना ही कारोबार स्थपित किया जाए।
इसके बाद उन्होंने चाय पैंकिंग का कारोबार करने सोची। जिसके लिए उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र की ओर रूख कर विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को अवगत कराया।
जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत चाय पैकिंग यूनिट स्थापना के लिए सब्सिडी पर लोन मिल सकता है। इस पर उन्होंने मशीन और अन्य आवश्यक सामान खरीदने के लिए योजना के तहत आवेदन कर दिया और ठंडी सड़क स्थित बैंक से उन्हें 10 लाख ₹ का लोन स्वीकृत हुआ।
महेन्द्र बताते हैं कि लोन की धनराशि और कुछ स्वयं के सहयोग से चाय पैकिंग उद्यम की स्थापना कर काम शुरू कर दिया गया। हल्द्वानी के अलावा कुमाऊँ के कई शहरों और गाँवों तक उनकी चाय की सप्लाई होती है।
महेंद्र कहते हैं कि चार साल से उनका कारोबार अच्छा चल रहा है। उनका कहना है सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। महेंद्र ने युवाओं से सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर खुद आत्मनिर्भर बनने और अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ने की अपील की है।



