नैनीताल में कक्षा नौ में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा की खबर से क्या खुलेंगी दूसरे अभिभावकों की आंखें? 

Will the news of the minor girl studying in class 9 in Nainital open the eyes of other parents?

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। यह खबर हर उस मां बाप की आंख खोलने वाली है जो बच्चों को जन्म देना ही अपना धर्म समझते हैं। छोटी उम्र में बच्चों की संस्कारों वाली परवरिश से उनका कोई वास्ता नहीं।

वो भी तब जब जमाना सोशल मीडिया के उस दौर का हो जहां धोखा, जालसाजी आम है। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों को सोशल मीडिया के भटकाव के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी भी उन्हीं मां बाप की बनती है जिन्होंने उन्हें जन्म दिया।

Ad

आज की यह खबर भले ही निर्धन तबके के परिवार से जुड़ी हो लेकिन ऐसे कई मामले आए दिन सामान्य, मध्यम और उच्च वर्ग के परिवारों में भी आ रहे हैं।

नैनीताल में किशोरी के मां बनने का मामला सामने आया है। मामले में पॉक्सो में मुकदमा दर्ज युवक को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी नैनीताल के ही एक स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है।

पुलिस के अनुसार, पेट में दर्द होने पर शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे एक महिला अपनी बेटी को लेकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंची। अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों को किशोरी के गर्भवती होने का पता चला तो उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस के पहुंचने तक किशोरी ने सामान्य प्रसव से एक बच्ची को जन्म दिया।

पुलिस पूछताछ में अल्मोड़ा निवासी सूरज पर किशोरी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगे। सामने आया कि अल्मोड़ा से तीन वर्ष पहले काम की तलाश में युवक नैनीताल पहुंचा था और यहां एक रेस्टोरेंट में काम करने लगा।

दो साल पूर्व युवक की फेसबुक पर ही किशोरी से पहचान हुई थी। किशोरी की मां घरों में और पिता होटल में काम कर परिवार चलाते हैं। अल्मोड़ा निवासी युवक के खिलाफ पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें