
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी में किस कदर अपराधियों का बोलबाला कायम है, इसकी तस्दीक रविवार रात उस वक्त हुई जब बेरीनाग के तीन युवकों को दो बदमाशों ने डरा धमका कर लूट लिया। और फिर फरार भी हो गए।
हल्द्वानी कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर रोडवेज बस अड्डे से कुछ दूरी पर रविवार रात बेरीनाग निवासी तीन दोस्त अपने घर जा रहे थे। देर रात गाड़ी का इंतजार करते वक्त दो बदमाशों ने तीनों को डरा धमकाकर उनकी जेब खाली करा ली और करीब 2300 रुपए ऐंठ लिए। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया है।
पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग दीप माछिखेत निवासी राहुल सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसके दो दोस्त रितिक पाठक और दीपक रौतेला रविवार रात रोडवेज के पास घर जाने के लिए गाड़ी के इंतजार में सामान लेकर खड़े थे।
इस दौरान दो युवक वहां आए और उन्हें डराने धमकाने लगे। आरोप है कि दोनों अज्ञात युवकों ने बेरीनाग निवासी तीनों दोस्तों से जेब से सारे पैसे निकालने को कहा। डरकर तीनों ने अपने जेब से कुल 2300 से अधिक की धनराशि बदमाशों को दे दी।
राहुल ने बताया कि वह पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए हल्द्वानी आया था। उसका दोस्त दीपक रौतेला शहर में फार्मेसी कर रहा है। रितिक पाठक नैनीताल डीएसबी से स्नातक की पढ़ाई करता है। कोतवाली पुलिस अब सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाशने की बात कह रही है।
