होली कब है? डीएम नैनीताल ने कन्फ्यूजन किया दूर, इस दिन स्थानीय अवकाश घोषित

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। होली कब है होली कब है के सवाल के बीच अब यह तय हो गया है कि आखिर होली कब है। देश भर में 14 मार्च और नैनीताल जिले में 15 मार्च को रंगों का त्योहार मनाया जाएगा।

15 मार्च को होली होगी, यह निर्णय इससे पहले हल्द्वानी में पर्व निर्णय सभा में शामिल ज्योतिषी ले चुके हैं। लेकिन देशभर में होली 14 मार्च को नियत है। ऐसे में लोगों के बीच दो दो तिथियों को लेकर आक्रोश भी है।

सोशल मीडिया में लोग जमकर भड़ास भी निकाल रहे हैं। पूछ रहे हैं कि आखिर ये परिपाटी क्यों चल निकली है कि देश में हिंदू त्योहार दो दो दिन मनाए जा रहे हैं। हालाकि कुमाऊं के ज्योतिषियों का अपना पंचांग आधारित तर्क है।

इस बीच नैनीताल जनपद में होली (छलड़ी) का त्योहार 15 मार्च 2025 को मनाये जाने के कारण जिलाधिकारी ने मैनुएल गवर्नमेण्ट आर्ड्स के पैरा-147 में दिये प्रतिबन्धों के साथ प्रदत्त अधिकारोें का प्रयोग करते हुए जनपद के समस्त कार्यालयों, संस्थानो में (बैंक, कोषागार/उपकोषागार को छोडकर) 15 मार्च (शनिवार) को होली (छलड़ी) का स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि ऐसे विद्यालयों, संस्थानोे पर 15 मार्च का अवकाश लागू नही होगा, जहां पर 15 मार्च को सीबीएसई, किसी भी विभाग/आयोग की प्रतियोगी परीक्षायें व अन्य परिक्षायें आयोजित की जा रही हैं।

उन्होंने ऐसे विद्यालयों/संस्थानों में परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए सम्बन्धित पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें