किस हाल में हैं नैनीताल जिले की 6 विधानसभाओं की EVM और वीवीपैट मशीनें? जानने पहुंचे डीएम और नेता

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) एवं वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा नियमित निरीक्षण की कार्यवाही की जाती है।

इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हल्द्वानी सरस मार्केट परिसर में स्थापित ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया।

Ad

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैड के रखरखाव, सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष के बारे में जानकारी ली।

सभी ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें सुव्यवस्थित ढंग से रखी गई थी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वेयरहाउस की सुरक्षा एवं सतत निगरानी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

इस दौरान राजनैनिक दलों से उपस्थित प्रतिनिधियों ने भी ईवीएम एवं वीवीपैट के रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्था पर पूर्ण संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों की रखी गई ईवीएम, वीवीपैड मशीनें सुरक्षित रूप से संग्रहित है।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हंसा दत्त पांडे एवं राजनीतिक दलों से भाजपा से हेमन्त बिष्ट, मनीष पाल, कॉग्रेस पार्टी से संजू, बसपा से मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें