हल्द्वानी में ये क्या हो रहा है? बाजार क्षेत्र में इस हाल में मिली युवक की लाश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। कुमाऊं का द्वार हल्द्वानी लगातार अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है। यहां अपराधी मानसिकता के लोग लगातार हावी हो रहे हैं।

ऐसे तमाम मामले बीते कुछ दिनों में सामने आए हैं जहां पर कानून के खौफ से बेखबर होकर गुंडों मवालियों ने शहर में अराजकता फैलाई। एक तरफ शहर नशा तस्करों के शिकंजे में फंस रहा है तो दूसरी तरफ शहर की सड़कों पर अराजकता के निशान खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं।

इस बीच मछली बाजार स्थित नाले में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

इस दौरान मौके पर भीड़ भी जुट गई। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस शिनाख्त में जुटी है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, इनसेट में नाले में पड़ी लाश।

वहीं, हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास भी एक युवक का शव पड़ा मिला। शव की पहचान सूरज निवासी बेरीपड़ाव, लालकुआं के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सूरज नशे का आदी था। और बीमार चल रहा था।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
2

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें