

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी में पिज्जा, बर्गर और राशन के सामान के साथ साथ अब शराब की डिलीवरी भी धड़ल्ले से हो रही है।
नशे के सौदागरों को ये खुली छूट कौन दे रहा है और हल्द्वानी की तेजतर्रार पुलिस के हाथ इनके गिरेबान तक क्यों नहीं पहुंच रहे हैं, इस सवाल का जवाब हल्द्वानी के लोग पूछ रहे हैं।
एसडीएम राहुल शाह के निरीक्षण के दौरान भोटिया पड़ाव क्षेत्र में सड़क किनारे एवं लिंक मार्गों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों की जांच की गई।
इस दौरान स्कूटी की डिग्गी की रैंडम चेकिंग भी की गई, जिसमें एक व्यक्ति को स्कूटी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा गया। स्कूटी को जब्त कर लिया गया है। एसडीएम के आदेश पर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत एक्शन होगा।
अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर एवं पार्क की गई गाड़ियों के भीतर शराब पीते मिले। ऐसे व्यक्तियों को मौके पर सख्त चेतावनी दी गई।
जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार शाम एसडीएम राहुल शाह के नेतृत्व में हल्द्वानी नगर क्षेत्र के वर्कशॉप लाइन और ठंडी सड़क क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने तथा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान तहसीलदार मनीषा बिष्ट और नगर निगम की प्रवर्तन टीम मौजूद रही।
अभियान के दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से लगी हुई 20 से अधिक रेहड़ियां, फड़ एवं अतिक्रमण हटाए गए। कई दुकानदारों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर फैलाया गया सामान भी जब्त किया गया।
साथ ही, मौके पर पाए गए दो घरेलू एलपीजी सिलेंडर, जिन्हें व्यावसायिक गतिविधियों में अवैध रूप से उपयोग किया जा रहा था, को भी तत्काल जब्त कर कार्रवाई के लिए खाद्य पूर्ति विभाग को सुपुर्द किया गया।
एसडीएम की ओर से कहा गया है कि प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अतिक्रमण को नियंत्रित करने के लिए ऐसे अभियान लगातार किया जाता रहेगा। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि हल्द्वानी में कानून व्यवस्था बनाने का काम भी प्रशासन ही करेगा तो पुलिस क्या करेगी?



