उत्तराखंड में होली पर मौसम भी लेगा करवट, बारिश और बर्फबारी के आसार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। इन दिनों हर तरफ होली के रंग उड़ रहे हैं। हालाकि उत्तराखंड में होली की तिथि भी दो दो दिन पड़ रही है। ऐसे में रंगों के उत्सव के प्रवृति उत्साह एक बार फिर प्रभावित हुआ है।

कुमाऊं में 15 तो गढ़वाल में 14 मार्च को होली के रंग बरसेंगे। इस बीच मौसम ने भी एक बार करवट लेने का मन बनाया है।

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलाें में 13 और 14 मार्च को मौसम बिगड़ने के आसार हैं। हालांकि पर्वतीय जिलों में मौसम बदलने से मैदानी इलाकों के तापमान में कोई खास असर नहीं दिखेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 12 मार्च से 16 मार्च को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। आज मंगलवार को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने की वजह से हल्की बारिश की संभावना है। 12 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, और बागेश्वर में बारिश की संभावना बनी हुई है।

13 मार्च को 3500 मीटर और 14 से 16 मार्च को 3000 मीटर ऊंचे इलाकों में बर्फ पड़ने के आसार हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें