उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, अगले चार दिनों तक बर्फबारी और बारिश के आसार

खबर शेयर करें -

Weather in Uttarakhand: Chances of snowfall and rain: Meteorological Department’s alert: उत्तराखंड में मौसम के अजब गजब रंग देखने को मिल रहे हैं। फरवरी के महज 10 दिन शेष बचे हैं और अभी भी ठंड बरकरार है। सुबह भले ही चटक धूप निकल रही हो लेकिन शाम और रात को ठंडी हवाएं सर्दी का एहसास करा रही हैं। इस बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के आसार जताए हैं। सोमवार यानि 19 फरवरी से बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी का भी अंदेशा जताया है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार, 19 फरवरी की शाम से पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। पहाड़ों में 2500 मीटर ऊंचाई तक हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है। जबकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौगराढ़, बागेश्वर, चमोली जिलों में 3500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के आसार हैं। 21 और 22 फरवरी को भी प्रदेश भर में बारिश की संभावना है। 2200 मीटर तक के इलाकों जैसे धनोल्टी, नैनीताल में भी हल्की बर्फबारी हो सकती है। 23 फरवरी से मौसम साफ रहेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें