हल्द्वानी, प्रेस15 न्यूज। 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि देश में सात चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 19 अप्रैल को होगा जिसमें उत्तराखंड में चुनाव होंगे। दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवा 20 मई, छठा 25 मई और सातवां चरण एक जून को होगा। चार जून को मतगणना होगी।
इसके साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। जिसके बाद सभी सरकारी संपत्तियों से 24 घंटे के अंदर प्रचार सामग्री पोस्टर, बैनर, पैंपलेट हटाए जाएंगे। सरकारी कार्यालयों, सभागारों, अधिकारियों के कक्षों में लगी सभी जीवित राजनैतिक महानुभावों की फोटो भी हटेगी। केवल राष्ट्रपति, राज्यपाल की फोटो लगी रह सकती है।
इसके साथ ही लोक संपत्तियों बस स्टैंड, सड़क, सार्वजनिक चौराहों, बिजली के खम्बे, अंडरपास आदि से 48 घंटे के भीतर समस्त प्रचार सामग्री पोस्टर,बैनर हटाए जाएंगे।