पहाड़ की पीड़ा: अंधेरे में रहने को मजबूर भीमताल ओखलकांडा के दर्जनों गांव, सिस्टम को फर्क नहीं पड़ता 

खबर शेयर करें -

भीमताल/हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है….अदम गोंडवी साहब की कहीं ये पंक्तियां भीमताल के ओखलकांडा ब्लॉक के दर्जनों गांवों के लिए सटीक बैठ रही हैं।

आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि नैनीताल जिले के भीमताल विधानसभा में आने वाले ओखलकांडा ब्लॉक के कई गांव पिछले कई दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। यानी यहां विद्युत व्यवस्था भगवान भरोसे छोड़ दी गई है।

चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित हल्द्वानी शहर में नैनीताल जिले के जिलाधिकारी से लेकर कुमाऊं आयुक्त और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत का कार्यालय है। इतना ही नहीं भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा भी हल्द्वानी में ही रहते हैं लेकिन आज अंधेरे में जीने को मजबूर ओखलकांडा के लोगों का कोई सुधलेवा नहीं है।

31st और नए साल के जश्न में जहां नैनीताल शहर रोशनी से सराबोर है तो वहीं नैनीताल जिले के गांवों की बड़ी आबादी एक अदद रोशनी से वंचित है। सोचिए कैसा शासन और कैसा प्रशासन और कैसे विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जिनकी बदौलत ओखलकांडा के गांव के गांव पूस के सर्द दिन और रातों में बिजली से दूर हैं।

अगर कोई असल सुधलेवा होता तो पिछले कई दिनों से ओखलकांडा के दर्जनों गांवों में रहने वाले बाशिंदे अंधेरे में जीने को मजबूर नहीं होते। सोचिए इन घरों में छोटे बच्चे, विद्यार्थी, बुजुर्ग भी होंगे।

मंगलवार को राज्य आंदोलनकारी और पूर्व राज्य मंत्री हरीश पनेरू अंधेरे में जीने को मजबूर ओखलकांडा ब्लॉक के बेबस ग्रामीणों की पीड़ा लेकर उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन कुमाऊं मंडल के मुख्य अभियंता के दफ्तर पहुंचे। लेकिन यहां अफसर नदारद मिले। जिसके बाद हरीश पनेरू ने दफ्तर स्टाफ से ज्ञापन रिसीव करवाया। ज्ञापन की प्रति कुमाऊं आयुक्त को भी भेजी गई है।

मुख्य अभियंता को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के रोशिल से हैडाखान को जोड़ने वाला विद्युत फीडर आए दिन खराब रहता है जिस कारण विद्युत आपूर्ति सदैव बाधित रहती है, जिससे विशेषकर ग्राम पनियाबोर, ओखलढुंगा, लुगड, चमोली, गांजा, चिलवाल, गांजा, हरीशताल, ल्वाड, ककोड़ समेत ओखलकांडा विकासखंड में विद्युत वितरण व्यवस्था बाधित बाधित रहती है। कई बार मौसम खराब होने पर हफ्ते हफ्ते तक विद्युत आपूर्ति ठप रहती है।

इस अव्यवस्था को लेकर समय-समय पर क्षेत्र पंचायत की बैठकों में क्षेत्रवासी उठा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई ठोस हल नहीं निकल पाया है।

राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू ने कहा है कि विगत एक सप्ताह से रोशन से लेकर हरि स्थल तक का बिजली फीडर हरीशताल, गोनियारो क्षेत्र में बिजली व्यवस्था नहीं दे पा रहा है जिससे क्षेत्रवासी अंधेरे में डूबे हुए हैं।

हरीश पनेरू ने दो टूक कहा कि भीमताल विधानसभा के गांवों में विद्युत वितरण व्यवस्था अतिशीघ्र सुचारू नहीं की गई तो क्षेत्र की जनता को लेकर 26 जनवरी 2025 के बाद उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों और शासन प्रशासन की होगी।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें