
देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने एक बार फिर प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं की पीड़ा को समझते हुए उनके लिए आवाज बुलन्द की है। संघ के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह के नेतृत्व में बुधवार को युवाओं ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया से मुलाकात की।
दरअसल, आगामी 21 सितम्बर 2025 को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय परीक्षा (पटवारी, VPDO एवं VDO) परीक्षा आयोजित की जा रही है।

ऐसे में उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने प्रदेश में चल रही आपदा को देखते हुए कुछ समय के लिए स्थगित करने की मांग को लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।
उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेशभर में आई भीषण आपदा के कारण लगभग हर जनपद में सड़क मार्ग एवं यातायात व्यवस्था पूर्णतः बाधित हो रखी है तथा जनजीवन गंभीर रूप से प्रभावित हो रखा है।
ऐसी स्थिति में प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों तक सुगमता से पहुंचना अत्यंत ही कठिन एवं जोखिम भरा हो सकता है।
सुरेश सिंह सहित अन्य युवाओं ने आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया से स्नातक स्तरीय परीक्षा के अभ्यार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिगत तत्काल इस परीक्षा को रोकने तथा परीक्षा की तिथि में यथासंभव संशोधन करते हुए परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया है।
इस मौके पर उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के प्रदेश सहसंयोजक जसपाल चौहान, देहरादून जिलाध्यक्ष विशाल चौहान ,विजय सेमवाल, शैलेन्द्र बधानी, सनवीर चौहान, मनीष, आशीष नेगी, नरेंद्र सिंह, अभिषेक राठौर, रोहित थपलियाल, नवीन तोमर, जयदीप सिंह, गंभीर सजवाण मौजूद रहे।
