उत्तराखंड: भविष्य बदरी मोटर मार्ग पर जली कार में मिले शव की हुई पहचान, दोनों सवारियां निकलीं भाई- बहन

Ad
खबर शेयर करें -

ज्योतिर्मठ, प्रेस 15 न्यूज। ज्योतिर्मठ विकासखंड के सुभाई भविष्य बदरी मोटर मार्ग पर चांचडी गांव के पास जली कार में मिले महिला के शव और लापता कार स्वामी के बीच भाई-बहन का रिश्ता था।

बीते दिनों ज्योतिर्मठ के तपोवन सुभाई मोटर मार्ग पर चांचडी गांव के पास कार में श्वेता सेनापति निवासी बेंगलुरु कर्नाटक का जला हुआ शव बरामद हुआ था।

वहीं कार स्वामी संतोष कुमार सेनापति निवासी बेंगलुरु कर्नाटक लापता है। मृतका व कार स्वामी तीन माह से अधिक समय से तपोवन के पास ढाक गांव में पांगर चूल्हा होम स्टे में रह रहे थे।

पुलिस जांच में यह पता चला है कि ये दोनों ओडिशा के रायगड़ा नगर के रहने वाले थे। वहीं लापता कार चालक की तलाश को लेकर पुलिस और एसडीआरएफ ने दूसरे दिन भी चांचडी के जंगलों में ड्रोन से सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

बेंगलुरु के साथ विशाखापट्टनम में लोकल पुलिस से मिली जानकारी के बाद साफ हुआ कि चांचडी में जली कार में श्वेता सेनापति और कार स्वामी संतोष कुमार सेनापति दोनों भाई-बहन थे।

इनके पिता ओडिशा के रायगड़ा नगर में लकड़ी के कारोबारी थे। 16 साल पहले पिता की मौत के बाद श्वेता और संतोष बड़े भाई के साथ विशाखापट्टनम आ गए थे। यहां उन्होंने साड़ियों का कारोबार शुरू किया, लेकिन यह चला नहीं। इसके बाद तीनों सात साल पूर्व बेंगलुरु आ गए।

संतोष कुमार सेनापति ने कार ड्राइविंग का कार्य किया और बाद में खुद की टैक्सी खरीद ली। वहीं श्वेता सेनापति रियल स्टेट कंपनी में कार्य करने लगी। कोविड के दौरान इनके बड़े भाई की मौत हो गई और वह बेंगलुरु से 2022 में हरिद्वार आ गए।

हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में तीन साल तक रहने के बाद पिछले साल दिसंबर में दोनों ज्योतिर्मठ आ गए। जानकारी के अनुसार ये दोनों आने रिश्तेदारों के संपर्क में भी नहीं थे।

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के अनुसार, ओडिशा के मूल पते पर उनके नाते रिश्तेदारों से भी जानकारी ली गई, लेकिन उन्होंने भी इनके लंबे समय से किसी तरह के संपर्क में न होने की बात कही।

पुलिस अभी भी विशाखापट्टनम और बेंगलुरु के अलावा ओडिशा में लापता कार स्वामी संतोष कुमार सेनापति की तलाश कर रही है। इसके अलावा जनपद पुलिस चांचडी के जंगलों में काबिंग कर रही है। साथ ही ड्रोन से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें