
Uttarakhand news: Road accident: हाथ में गाड़ी क्या आई, कुछ लोग खुद को अलग दुनिया का समझने लगते हैं। और फिर एक दिन ऐसा आता है वो दुनिया से ही अलग हो जाते हैं। एक बार फिर तेज रफ्तार के फितूर ने तीन सांसों को थाम दिया। इसके साथ ही परिवार के लोगों को जिंदगी भर न भूलने वाला दर्द भी।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा हुआ है। शुक्रवार देर रात कुंडा-दानकोट के पास एक स्कूटी बेकाबू होकर सड़क से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में स्कूटी पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू किया और स्ट्रेचर की मदद से तीनों शव सड़क तक पहुंचाए।
आधी रात के बाद शवों को जिला अस्पताल लाया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसे में अंकित (27) पुत्र प्रताप लाल, निवासी गुनियाल, टीटू पुत्र राकेश लाल(23), निवासी कुंडा-दानकोट और संदीप (27), निवासी बरसील की मौके पर मौत हुई है।
