उत्तराखंड: मां- बाप ऐसी गलती न करें, 09 स्कूली बच्चों की जान खतरे में डालने वाला नशेड़ी ड्राइवर गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा, प्रेस 15 न्यूज। क्या पहाड़ क्या मैदान, उत्तराखंड में कोई एक चीज अगर तेजी से फैली है वो है नशा। उत्तराखंड का शायद ही कोई ऐसा शहर, गांव,  जिला हो, जहां शराब से लेकर स्मैक ने पांव न पसारे हों।

अल्मोड़ा जिला भी नशे के साम्राज्य से अछूता नहीं है। यहां पुलिस ने एक ऐसे नशेड़ी ड्राइवर को गिरफ्तार किया जिसकी गाड़ी में नौ मासूम सवार थे। सोचिए अगर नशेड़ी चालक कोई गलती कर बैठता तो आज नौ परिवारों में क्या बीतती? वो तो भला हो पुलिस का जो एक्टिव हुई और नशेड़ी जेल और बच्चे दूसरे वाहन से सुरक्षित घर पहुंचे।

ऐसे में अभिभावकों से भी निवेदन है कि अपने बच्चों को स्कूल भेजने के दौरान यह सुनिश्चित कर लें कि वाहन चालक नशेड़ी तो नहीं है। आपकी एक समझदारी आपके घर की खुशियों को बचा सकती है।

दरअसल, आज सुबह भतरौजखान क्षेत्र में पुलिस ने चेंकिग अभियान के दौरान वाहन संख्या- UA04-D-3843 मैक्स को रोककर एल्कोमीटर से चैक किया गया तो चालक चन्दन सिंह निवासी दन्पो, भतरौजखान शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया।

शराब के नशे में वाहन चलाकर चालक मैक्स में सवार 09 बच्चों की जान जोखिम में डाल रहा था। मेडिकल परीक्षण कराकर वाहन चालक को शराब के नशे में वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर, वाहन को सीज किया गया। वाहन में सवार स्कूली बच्चों को अन्य वाहनों से गन्तव्य को रवाना किया गया।

इसके अतिरिक्त चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 55 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 32,500 रुपये जुर्माना वसूला गया जिसमें 05 लोगों का कोर्ट का चालान किया गया हैं।

इसके साथ ही धौलछीना पुलिस ने शराब के नशे में वाहन दौड़ा रहे दो चालकों को गिरफ्तार किया। बाड़ेछीना तिराहा पर चेकिंग अभियान के दौरान एल्कोमीटर चेकिंग में ये दो मामले पकड़ में आए।

पहला मामला – 

बाड़ेछीना से धौलछीना की ओर जा रहे वाहन संख्या UK01-TA-3556 मैक्स का चालक अनिल कुमार निवासी खास तिलाड़ी जनपद अल्मोड़ा शराब के नशे मे वाहन चलाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। वाहन में सवार 08 यात्रियों को अन्य वाहनों से उनके गन्तव्य को भेजा गया।

दूसरा मामला-

वाहन संख्या- UK06-AB-8756 का चालक मुकेश कुमार निवासी सितारंगज वार्ड नंबर- 03 जनपद उधमसिंहनगर शराब के नशे मे वाहन चलाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें