उत्तराखंड में एक नंबरी नेताजी, दो नंबर के चक्कर में हो गए फेल ! प्रधानी का नामांकन निरस्त

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपत्तियों की सुनवाई का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान अधिकतर शिकायतें दो जगह नामांकन, शैक्षिक योग्यता समेत अन्य मामलों को लेकर आ रही हैं।

कपकोट में दो रोचक शिकायतें मिली हैं। प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के घर में शौचालय तक नहीं बने हैं। इनमें एक का नामांकन निरस्त हो गया है जबकि दूसरे की जांच चल रही है। यानी एक नंबरी नेताजी दो नंबर (आम बोलचाल की भाषा में दीर्घशंका) के चक्कर में नेता बनते बनते रह गए।

Ad

ऐसे में जैसे ही यह खबर वायरल हुई तो लोग सोशल मीडिया में भी जमकर चटकारे लेने लगे। यूजर्स लिख रहे हैं कि अब तक तो प्रधान के शौचालय न बनाने पर लोग कहते थे कि प्रधान हमारी लैट्रिन खा गया। लेकिन यहां तो खुद प्रधान बनने का सपना देख रहे भावी नेताजी के घर ही शौचालय गायब मिला।

लोग पूछ रहे हैं कि आखिर प्रधान बनने का सपना देख रहे नेताजी की ऐसी क्या मजबूरी रही होगी कि उन्होंने घर में शौचालय नहीं बनवाया?

कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि लगता है चुनाव जीतने के बाद प्रधान जी ने शौचालय बनाने की सोची होगी।

फिलहाल आरओ अनुराग मिश्रा ने बताया कि साक्ष्यों की कमी के कारण आपत्ति दर्ज नहीं की गई। सभी लोगों से साक्ष्य लेकर आने को कहा गया है। कपकोट में पांच आपत्तियां दर्ज की गईं थी। जिनमें ग्राम प्रधान के दो उम्मीदवारों के पास शौचालय ही नहीं थे।

आरओ अंबरीश रावत ने बताया कि छुरिया से ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी का नामांकन शौचालय नहीं होने के कारण निरस्त किया गया है। द्वाली से ग्राम प्रधान पद के एक प्रत्याशी के यहां भी शौचालय नहीं होने की आपत्ति मिली है। मंगलवार यानि आज उसकी भी जांच की जाएगी। बदियाकोट के एक ग्राम पंचायत सदस्य का आवेदन भी निरस्त हुआ है। इसके अलावा तीन अन्य आपत्तियों की जांच चल रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
1
+1
0
Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें